Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई बसों में बिना ईयरफोन्स ऑडियो-वीडियो सुनने पर लगी रोक, जान लें नए नियम

मुंबई बसों में बिना ईयरफोन्स ऑडियो-वीडियो सुनने पर लगी रोक, जान लें नए नियम

मुंबई: अब बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट यानी बेस्ट की बसों में यात्रा करते समय लोगों को मोबाइल फ़ोन पर तेज आवाज़ में बात करना भारी पड़ जाएगा. जहां नए नियमों के हिसाब से बिना हेडफोन के मोबाइल उपकरणों पर ऑडियो/वीडियो सुनने पर रोक लगा दी गई है. बेस्ट के एक प्रवक्ता ने इस बारे […]

Advertisement
  • April 28, 2023 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अब बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट यानी बेस्ट की बसों में यात्रा करते समय लोगों को मोबाइल फ़ोन पर तेज आवाज़ में बात करना भारी पड़ जाएगा. जहां नए नियमों के हिसाब से बिना हेडफोन के मोबाइल उपकरणों पर ऑडियो/वीडियो सुनने पर रोक लगा दी गई है. बेस्ट के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बताया है कि सहयात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है.

 

यात्रियों की शिकायतों के बाद लिया एक्शन

दरअसल मुंबई स्थित बसों में बार-बार मिलने वाली यात्रियों की शिकायतों के मद्देनज़र ये फैसला लिया गया है. बेस्ट उपक्रम ने इन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए यह निर्णय लिया है. इस बारे में BEST ने 24 अप्रैल को एक अधिसूचना जारी की थी. नए नियमों के अनुसार अब बेस्ट बसों में यात्रा करने वाले मुंबई और पड़ोसी शहरों के सभी यात्रियों को फ़ोन में किसी भी वीडियो या ऑडियो को सुनने के लिए है हेडफोन या ईयरफोन्स का उपयोग करना अनिवार्य होगा. बेस्ट के प्रवक्ता ने बताया गया है कि बेस्ट की बसें सार्वजनिक सेवा वाहन हैं. इसलिए सह- यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है.

नियमों का उल्लंघन होने पर होगा ये

यदि किसी व्यक्ति या यात्री ने इन नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ बॉम्बे पुलिस अधिनियम की धारा 38 / 112 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि फिलहाल के लिए संबंधित विभाग को सभी बसों पर अधिसूचना प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है ताकि यात्रियों तक नए नियमों को आसानी से पहुंचाया जा सके. अधिकारी ने आगे बताया कि ये नियम बेस्ट बसों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और निजी कंपनियों से किराए पर लिए गए वेट- लीज्ड वाहन के कर्मचारियों को भी बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisement