October 1, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Pollution : राष्ट्रीय राजधानी में डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
Delhi Pollution : राष्ट्रीय राजधानी में डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

Delhi Pollution : राष्ट्रीय राजधानी में डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

  • Google News

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आबो-हवा काफी खराब है। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। जिसको लेकर राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने राजधानी की सड़कों पर डीजल गाड़ियों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गंभीर श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के जिलों की वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 562 पर पहुंच गया है। ये एक्यूआई गंभीर श्रेणी की सूची में आती है। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के पास एक्यूआई रिकॉर्ड 563 दर्ज किया गया है।

बीएस-6 के साथ इन वाहनों को मिली छूट

वायु प्रदूषण के खतरनाक हालातों को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और आसपास के एनसीआर इलाकों में डीजल से चलने वाले चार पहियां वाहनों पर रोक लगा दी है। इनके अलावा राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। जो हल्के वाहन बीएस-4 नियमों का पालन नहीं करते हैं उनपर भी रोक है। वहीं सीएक्यूएम द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार बीएस-6 मानक वाले वाहन और आवश्यक सेवा में प्रयोग हो रहे वाहनों को छूट दी गई है।

प्राथमिक स्कूलों को किया गया बंद

देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की मार से बेहाल है। राष्ट्रीय राजधानी के लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। पूरे दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर घुल गया है। इसी बीच राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्राथमिक स्कूलों को कल से बंद करने का फैसला किया है। केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन