लखनऊ : उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग पांच साल के बाद एक बार फिर सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी कर रही है। जहां उत्तरप्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने लगभग 60000 पदों पर होने वाली इस सबसे बड़ी भर्ती के लिए कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें, पदों की ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने 14 कंपनियों से संपर्क किया है। इस दौरान कंपनी के बैकग्राउड चेक करने के बाद परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
बता दें,साल 2018 के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा कराने की तैयारी में है। इनमें कॉस्टेबल के 52699 जेल बोर्ड 2833 और सब इंस्पेकटर के 2469 पद शामिल है। इस दौरान इन सभी पदों पर होने वाली परीक्षा में पुलिस भर्ती बोर्ड कई महत्वपूर्ण बदलाव भी कर सकता हैं।
लगभग 14 बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आगे आई हैं। वहीं कंपनियां पेपर लीक और सॉल्वर गैग के डर से जो कंपनिया परीक्षा करने के लिए तैयार नहीं हो रही हैं। फिलहाल भर्ती बोर्ड इन सभी कंपनियों के बैकग्राउंड और परीक्षा कराने के उनके संसाधनों की जांच करेगा। इसके बाद शासन के निर्देश पर परीक्षा कराने वाली कंपनियों का चयन किया जाएगा
भर्ती बोर्ड ने इन सभी कंपनियों को सभी नियम व कानून से अवगत कर दिया गया है। लिखित परीक्षा होने के बाद इन 8 राज्यों में फिजिकल टेस्ट होंगे। मेरठ, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर,आगरा, बरेली, और प्रयागराज।वहीं परीक्षा कराने वाली एजेंसी 16 अक्टूबर तक तक EOI यानी Expression Of Interest भर्ती बोर्ड ने मांगे है।
ALSO READ
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…