Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अवैध वसूली में बलिया के SP-ASP नपे, सीओ समेत 10 पर चला योगी का हंटर

अवैध वसूली में बलिया के SP-ASP नपे, सीओ समेत 10 पर चला योगी का हंटर

लखनऊ। सीएम योगी ने बलिया में बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में कड़ा एक्शन लिया है। बलिया के SP-ASP को पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा उस इलाके के सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम ने CO, SHO और चौकी इंचार्ज के खिलाफ विजिलेंस जांच कराने के […]

Advertisement
योगी
  • July 26, 2024 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। सीएम योगी ने बलिया में बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में कड़ा एक्शन लिया है। बलिया के SP-ASP को पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा उस इलाके के सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम ने CO, SHO और चौकी इंचार्ज के खिलाफ विजिलेंस जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इन सबकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी। गुरुवार देर रात IPS विक्रांत वीर को बलिया का नया एसपी नियुक्त किया गया.

ADG वाराणसी ने मारा था छापा

जांच में पुष्टि हुई कि ये लोग यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध वसूली करते थे। पैसे लेकर शराब, मवेशी और बालू लदे ट्रकों को बॉर्डर पार कराने की पुलिस वालों ने जिम्मेदारी ले रखी थी। ADG वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने इनपुट के आधार पर बुधवार रात STF टीम के साथ सिविल ड्रेस में छापा मारा। इस दौरान उन्होंने दो पुलिसकर्मियों समेत 18 लोगों को रंगे हाथों दबोचा। इसमें 16 दलाल थे।

हर दिन 5 लाख की अवैध वसूली

इस मामले में 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष नरही समेत 5 पुलिसकर्मी ADG वाराणसी को देखते ही मौके से फरार हो गए। ADG ने तुरंत एक्शन लेते हुए कोरंटाडीह चौकी के सभी पुलिसकर्मियों और थानाध्यक्ष नरही को निलंबित कर दिया। डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने इस मामले में जानकारी दी कि भरौली बिहार-यूपी बॉर्डर इस एंट्री-एग्जिट पाॅइंट से हर रात 1000 ट्रक गुजरते हैं। पुलिस वाले उनसे 500 रुपये वसूला करते थे। इस तरह से हर दिन 5 लाख की अवैध वसूली करते थे।

 

 

1 साल में ही सम्राट चौधरी का कटा पत्ता, दिलीप जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष

 

Advertisement