हैदराबाद के बालापुर में भगवान गणेश का लड्डू इस बार 16.60 लाख रुपये में नीलाम हुआ इसी के साथ इससे पहले लड्डू की नीलामी से जुड़े सारे रिकॉर्ड टूट गए. बता दें कि पिछली साल यानी 2017 में यह लड्डू 15.60 लाख रुपये का नीलाम हुआ था.
हैदराबादः देश में जाने-माने बालापुर गणेश लड्डू की नीलामी 16.60 लाख रुपये में हुई. इस लड्डू को खरीदने के लिए कई लोगों ने बोली में हिस्सा लिया था. हैदराबाद के एक छोटे से गांव बालापुर में भगवान गणेश के लड्डू की बोली हर साल लगाई जाती है. बालापुर मंडल आर्य वैश्य संघम के प्रेसिडेंट आर्य वैश्य के जगह इस बोली में टी. श्रीनिवासन गुप्ता ने हिस्सा लिया था. इस साल लड्डू का वजन किलोग्राम का था और इसे ईस्ट गोदावरी जिले के हलवाई उमा महेश्वर राव नमे बनाकर बालापुर के भगवान गणेश को भेंट किया था. वहीं पिछली साल लड्डू 15.60 लाख का बिका था. वहीं इस बार यह लड्डू 16.60 लाख में नीलाम हुआ है.
बता दें कि बालापुर में भगवान गणेश के लड्डू के बोली साल 1994 में शुरु हुई थी, जिसने अब 25 साल पूरे कर लिए हैं. 1994 में बालापुर का लड्डू 450 रुपये मेें नीलाम हुआ था. लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ कर लाखों में पहुंच गई. लड्डू की नीलामी के 1.50 लाख से ज्यादा लोग साक्षी बने. लोगों का मानना है कि जो भी भगवान गणेश का यह लड्डू खरीद पाता है उसका भविष्य उज्ज्वल हो जाता है और साथ ही उसके व्यवसाय में बढोत्तरी होती है.
गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी से शुरु होने वाला 11 दिवसीय गणेश महोत्सव आज समाप्त हो गया. इस मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों में घऱ में स्थापित भगवान श्री गणेश का विसर्जन कर उसने अगले बरस आने की कामना की और अपने परिवार व मित्रों के लिए आशीर्वाद मांगा.
यह भी पढ़ें- Anant Chaturdashi 2018 : अनंत चतुर्दशी व्रत तिथि, पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, इसी दिन होता है गणेश विसर्जन