Advertisement

Rajasthan: बजरंग दल-VHP में काम करने वाले लफंडर हैं- सीएम गहलोत का विवादित बयान

जयपुर: हरियाणा के भरतपुर में 2 मुस्लिम युवकों को ज़िंदा जलाने के मामले में राजस्थान पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं. इस मामले में वांछित 8 आरोपियों की लिस्ट जारी की है साथ ही उस वाहन को भी जब्त कर लिया आज्ञा है जिसमें दोनों युवकों के साथ मारपीट की गई थी. इसी बीच […]

Advertisement
Rajasthan: बजरंग दल-VHP में काम करने वाले लफंडर हैं- सीएम गहलोत का विवादित बयान
  • February 23, 2023 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: हरियाणा के भरतपुर में 2 मुस्लिम युवकों को ज़िंदा जलाने के मामले में राजस्थान पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं. इस मामले में वांछित 8 आरोपियों की लिस्ट जारी की है साथ ही उस वाहन को भी जब्त कर लिया आज्ञा है जिसमें दोनों युवकों के साथ मारपीट की गई थी. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. सीएम गहलोत ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को लफंडर बताया है.

क्या बोले सीएम गहलोत?

दरअसल कल यानी बुधवार(22 फरवरी) को गहलोत बजट पर बैठक लेने के बाद सचिवालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने ये बवाली बयान दे दिया. जहां उन्होंने भिवानी घटना को निंदनीय और मार्मिक बताया और कहा कि दोषी पकड़े जाने चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि जो लफंडर टाइप लोग हैं जो बजरंग दल और वीएचपी का नाम लेकर काम करते हैं. यह असामाजिक तत्व हैं. इतना ही नहीं गहलोत ने भिवानी मामले को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर निशाना साधा है.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से सवाल किया कि इस मामले में कानून को अपना काम करना चाहिए और कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए. सीएम आगे कहते हैं कि पीएम मोदी ने 4 साल पहले असामाजिक तत्वों को लेकर कहा था कि यह एंटी सोशल एलीमेंट है. लेकिन वह इतना बोलकर चुप हो गए उन्होंने आगे कोई टिप्पणी नहीं की. गहलोत ने आगे पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि इन तत्वों को लेकर उन्हें कड़ी टिप्पणी कई बार करनी थी. अगर वह(पीएम मोदी) कई बार बोलते तो आज शायद यह नौबत नहीं आती.’

जांच में जुटी पुलिस

बता दें, भिवानी कांड को लेकर हरियाणा और राजस्थान पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. जहां एक गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है. दूसरी ओर राजस्थान पुलिस ने बुधवार को इस मामले में बताया था कि आरोपी कथित रूप से 15 फरवरी को 15 घंटे से भी ज़्यादा समय के लिए घायल जुनैद और नासिर के साथ घूमते रहे. इसके बाद अगली सुबह उन्होंने दोनों के शवों को जलाया.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement