कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है जहां पंचायत चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. आठ जुलाई को राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान करवाए जाएंगे.
गुरुवार यानी 8 जून को पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया है. राजीव सिन्हा ने घोषणा की कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव एक ही चरण में करवाए जाएंगे. बता दें, काफी अरसे से राज्य में चुनाव की तारीखों का इंतज़ार किया जा रहा था जो ख़त्म हो गया है. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 से 15 जून तक चलेगी और राज्य में नतीजे 11 जुलाई को आएँगे. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा जो केवल एक ही चरण में होगा.
पंचायत चुनाव का पूरा कार्यक्रम पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को घोषित किया है. कल यानी शुक्रवार से अब पूरे राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनज़र पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसी के साथ शुक्रवार से नामांकन की पूरी प्रक्रिया शुरू होगी जो गुरुवार तक चलेगी. इस दौरान पर्चा भरने के साथ ही उम्मीदवार नाम वापस भी ले सकेंगे.
दरअसल ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला पंचायत की सीटें बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आती हैं. इन सभी सीटों पर 8 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा. आइए जानते हैं कहां कितनी सीटें हैं.
ग्राम पंचायत – 62 हजार 404 सीटें
पंचायत समिति – 9 हजार 498 सीटें
जिला परिषद- 928 सीटें
कुल मिलाकर पंचायत चुनाव में 72 हजार 830 सीटें हैं. गौरतलब है कि पिछले चुनावी साल यानी 2018 में पंचायत चुनाव के दौरान बंगाल में बड़े पैमाने पर हिंसा देखने को मिली थी. पिछली बार हिंसक घटनाओं को देखते हुए इस साल केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग की जा रही है.
खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…
इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…
कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…
मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…