Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाहुबली से सांसद बने पप्पू यादव की जान को किससे है खतरा? मांगी Z सिक्योरिटी

बाहुबली से सांसद बने पप्पू यादव की जान को किससे है खतरा? मांगी Z सिक्योरिटी

बिहार/पटना : बिहार में जब बाहुबलियों का नाम लिया जाता है तो उसमे पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का नाम जरूर शामिल होता है। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीम नेता पप्पू यादव का बिहार में दबदबा है, लेकिन अब इस बाहुबली को भी जान का खतरा सताने लगा है। पप्पू यादव 3 अगस्त को पटना […]

Advertisement
बाहुबली से सांसद बने पप्पू यादव की जान को किससे है खतरा? मांगी Z सिक्योरिटी
  • August 3, 2024 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

बिहार/पटना : बिहार में जब बाहुबलियों का नाम लिया जाता है तो उसमे पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का नाम जरूर शामिल होता है। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीम नेता पप्पू यादव का बिहार में दबदबा है, लेकिन अब इस बाहुबली को भी जान का खतरा सताने लगा है।

पप्पू यादव 3 अगस्त को पटना पहुंचे, जहां मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा “मेरी जान को खतरा है इसलिए मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। मैने केन्द्रीय मंत्री को 10 बार चिट्ठी लिखी है और सीएम नीतीश कुमार से भी सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह कर चुका हूं।

किससे है पप्पू यादव को खतरा ?

पप्पू यादव ने कहा कि मैं संसद में बालू माफिया, मेडिकल माफिया, ड्रग माफिया का मुद्दा उठा रहा हूं, इसलिए मुझे खतरा है। सुनने में आया है कि अपराधियों को चार से पांच करोड़ रुपये दिए गए हैं। मुझे कहा जा रहा है कि वे मेरे घर में घुसकर मुझे मार देंगे। मेरे करीबी रहे नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अवधेश यादव की पूर्णिया में हत्या कर दी गई। पुलिस को पता लगाना चाहिए कि अपराधियों को हथियार कहां से मिल रहे हैं और वे उन्हें कहां रख रहे हैं।

सड़क से लेकर संसद तक बेनकाब करूंगा

सांसद ने यह भी कहा कि मैं अपराधियों से नहीं डरता। या तो अपराधी मुझे मार दें या फिर मैं जिंदा रहा तो सड़क से लेकर संसद तक अपराधियों को बेनकाब करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलनी चाहिए। मेरी सुरक्षा कम कर दी गई है। मुझे वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा से वाई श्रेणी की सुरक्षा में डाल दिया गया है। जो मेरे लिए कम है।

गृह मंत्री को लिखा पत्र

पप्पू यादव ने 15 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की जान को खतरा है। सांसद ने अमित शाह से अपनी सुरक्षा वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी करने की मांग की थी।

ये भी पढ़ेः-योगी सरकार को किसानों ने दी धमकी, वादाखिलाफी के आरोप में कर रहें विरोध प्रदर्शन

Advertisement