सोनपुर मेला का बाहुबली उठाने पहुंचे थे मज़ा लेकिन कहा नहीं रही अब पहले जैसी बात

बाहुबली अनंत सिंह भी सोनपुर मेले में पहुंचे. इस दौरान उनका बाहुबली अंदाज देखने को मिला. अनंत सिंह ने कहा कि वे 5 साल तक जेल में रहे. इस बार वह बाहर हैं तो मेला घूमने आए हैं। हालांकि अब कोई उत्साह नहीं बचा है क्योंकि मेले में खरीदने लायक कुछ भी नहीं है.

Advertisement
सोनपुर मेला का बाहुबली उठाने पहुंचे थे मज़ा लेकिन कहा नहीं रही अब पहले जैसी बात

Yashika Jandwani

  • November 18, 2024 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

पटना: इन दिनों बिहार के सोनपुर में मेला लगा हुआ है। इस बीच बाहुबली अनंत सिंह भी सोनपुर मेले में पहुंचे. इस दौरान उनका बाहुबली अंदाज देखने को मिला. मेला देखने के बाद अनंत सिंह ने साफ कहा कि अब कोई उत्साह नहीं बचा है क्योंकि मेले में खरीदने लायक कुछ भी नहीं है. मेला अब पहले से छोटा हो गया है. पहले लोग 10-15 दिन रुकते थे, लेकिन अब कोई नहीं रुकता.

इस दौरान उन्होंने मेले में आए एक शख्स ने उनसे 2 करोड़ की भैंस खरीदने को लेकर बड़ी बात कही। अनंत सिंह से पूछा गया कि क्या वह यह भैंस खरीदेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि हमें मुफ्त में ही दे दे। आगे उन्होंने कहा कि वह पैसे नहीं लाए है. इसके बाद शख्स ने कहा कि वह फ्री में अपनी भैंस को नहीं देंगे.

शराबबंदी से भैंस परेशान

बता दें कि सोनपुर मेले में उत्तर प्रदेश का एक भैंस चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके मालिक ने भैंस की कीमत 2 करोड़ रुपये रखी है. चर्चा तब तेज हो गई जब उसके मालिक ने बताया कि वह भैंस को खाने-पीने के लिए बीयर भी देता है. बिहार में शराबबंदी है. इससे उन्हें बीयर नहीं मिल पा रही है, इसलिए यहां का उचित रख-रखाव नहीं हो पा रहा है.

Bihar News

पांच साल के बाद पहुंचे थे मेला देखने

अनंत सिंह ने कहा कि वे 5 साल तक जेल में रहे. इस बार वह बाहर हैं तो मेला घूमने आए हैं। उन्होंने कहा कि वह 9 साल की उम्र से सोनपुर मेले में आ रहे हैं. पहले सड़कें और पुल नहीं थे. लोग यहां आते थे और 10 से 15 दिन तक रुकते थे। अब मेला छोटा हो गया है। मेले में लोग कार से आते हैं और घूमने के बाद चले जाते हैं।

अनंत सिंह के तीन घोड़े भी मेले में मौजूद

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनके 3 घोड़े भी इस सोनपुर मेले में आये हैं. इनमें सबसे अच्छा लाडला नाम का घोड़ा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. लाडला तेज़ घोड़ा है. वह उन्हें बहुत प्रिय है. उन्होंने बताया कि सोनपुर मेले में लंबे समय से घुड़दौड़ बंद है. इसे शुरू कराने के लिए वे सरकार से बात करेंगे.

ये भी पढ़ें: डकैती करने घर में घुसा बदमाश महिला को सोते देखकर हुआ बेकाबू, बलात्कार करके बनाया वीडियो

Advertisement