October 14, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बहराइच हिंसा पर सियासत तेज, प्रियंका बोलीं- दंगे रोके योगी, अखिलेश ने पूछे सवाल
बहराइच हिंसा पर सियासत तेज, प्रियंका बोलीं- दंगे रोके योगी, अखिलेश ने पूछे सवाल

बहराइच हिंसा पर सियासत तेज, प्रियंका बोलीं- दंगे रोके योगी, अखिलेश ने पूछे सवाल

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : October 14, 2024, 4:13 pm IST
  • Google News

लखनऊः  उत्तर प्रदेश का बहराइच इस समय साम्प्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जूलूस में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से हिंदू संगठन भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। योगी सरकार में पहली बार हिंसा भड़कने से विपक्ष सीएम पर हमला कर रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी एक्स पर पोस्ट कर योगी सरकार से हिंसा रोकने की अपील की है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडीयो शेयर कर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

प्रियंका ने की अपील

प्रियंका ने लिखा, बहराइच में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें।

दंगा मॉडल भाजपा का है- अखिलेश

अखिलेश ने एक्स पर लिखा,  दंगा फसाद तनाव ही भाजपा का शासन और सत्ता मॉडल है जो अब यूपी की भाजपा शासित योगी सरकार यूपी में अपना रही है। बहराइच में हुआ बवाल उसी भाजपाई मॉडल का दुष्परिणाम है जिसमें माइंडवाश किए हुए निर्दोष मारे जा रहे। किसी के घर ,मकान पर घुसकर अपना झंडा लहराना और दूसरे का झंडा उखाड़ना ,धार्मिक अभद्र टिप्पणी ,उत्तेजक नारे ,जुलूस के रूट में परिवर्तन जैसी घटनाएं कोई आम बात नहीं ,इसके पीछे स्थानीय भाजपा विधायक ,भाजपा के स्थानीय नेताओं और पुलिस की भूमिका की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। किसी भी पक्ष का कोई भी जान माल का नुकसान गलत है और इसकी दोषी भाजपा शासित योगी सरकार है।

ये  भी पढ़ेः- न्यूक्लियर सबमरीन क्या है? जो भारत में बनेगी, इससे समंदर में होगी चीन की घेराबंदी

नाम से ही कांपती हैं बड़ी- बड़ी हस्तियां, जानें भारत के टॉप 5 गैंगस्टर

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन