बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत से एक भीषण हादसा सामने आ रहा है. जहां बलौनी के मेरठ टोल के पास एक कैंटर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. बाइक पर तीन बेटियों समेत दंपत्ति सवार थे. हादसा रविवार को हुआ.
उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार शाम एक बाइक सवार परिवार भीषण हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. हादसे में दंपति और उनके तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ये हादसा बलौनी टोल प्लाज़ा के पास हुआ जहां एक किसान परिवार हादसे का शिकार हो गया. मृतकों की पहचान डौला गांव के किसान फतेह मोहम्मद (35), उसकी गर्भवती पत्नी तबस्सुम (32), बेटी इलमा (8), इकरा (6), मायरा (2) के रूप में हुई है. टक्कर रविवार शाम 7 बजे के आसपास हुई.
दरअसल मृत किसान फतेह मोहम्मद का सिवालखास में ससुराल है. वह रविवार दोपहर बाइक पर पत्नी व तीन बच्चियों को लेकर ससुराल गया था. वहां से शाम को करीब साढ़े सात बजे वह परिवार समेत वापस अपने गांव डौला लौट रहा था. इसी बीच बालैनी में टोल प्लाजा के पास एक कैंटर ने बाइक को सीधा टक्कर मार दी. परिवार के बच्चों समेत पांच लोगों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और मारने वाले कैंटर को कब्जे में लिया. चालक मौके से फरार हैं. एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने सडक़ हादसे में पांच की मौत पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस कैंटर चालक का पता लगाने में जुटी है. परिवार के पाँचों सदस्यों के शवों को बालैनी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई तबस्सुम सात माह की गर्भवती भी थी.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…