Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बागपत: मुस्लिमों का आरोप- पैसे का लालच देकर हिंदू युवा वाहिनी करा रही धर्म परिवर्तन

बागपत: मुस्लिमों का आरोप- पैसे का लालच देकर हिंदू युवा वाहिनी करा रही धर्म परिवर्तन

उत्तर प्रदेश के बागपत में युवक की हत्या के बाद मुस्लिम परिवार के धर्म परिवर्तन किए जाने के बाद मामला गंभीर बना हुआ है. मुस्लिमों ने आरोप लगाया है कि हिंदू युवा वाहिनी पैसे का लालच देकर मुस्लिमों को टार्गेट कर रही है. हिंदू युवा वाहिनी ने मृतक युवक को भी धर्म परिवर्तन के लिए पैसे का लालच दिया था.

Advertisement
Muslims blame Hindu Yuva Vahini for Proselytism
  • October 5, 2018 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत में युवक गुलहसन की हत्या के बाद पीड़ित परिवार के धर्म परिवर्तन के बारे में नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है. इस मामले पर निवाड़ा गांव में एक पंचायत हुई जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने युवा हिंदू वाहिनी पर गंभीर आरोप लगाया. इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी ने गुलहसन के परिवार को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया है. मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि धर्म परिवर्तन के मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि गांव से धर्म परिवर्तन का दाग मिटाने के लिए एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस मीटिंग में प्रधान पति सरवर और पूर्व प्रधान रिफाकत अली आदि मौजूद रहे. यहां मौजूद लोगों ने कहा कि गुलहसन का ढाई साल पहले निकाह हुआ था. उसकी पत्नी मायके में रह रही है. गुलहसन के ससुराल वाले नहीं चाहते थे कि वह अपनी पत्नी के साथ रहे. लेकिन गुलहसन पत्नी से फोन पर बात करता था और कपड़े की फेरी के बहाने उससे मिलने जाता था. इसीलिए परिजन उससे मारपीट करते थे. उसने उत्पीड़न से आहत होकर आत्महत्या कर ली है.

यहां मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि युवा हिंदू वाहिनी मुस्लिमों को टारगेट बनाकर अपना मकसद पूरा करना चाहती है. यहां मौजूद लोगों ने कहा कि गुलहसन के बहाने अपनी रोटी सेंकने में लगी हिंदू युवा वाहिनी ने गुलहसन की मौत से पहले उसे धर्म परिवर्तन के लिए 10-15 लाख रुपये देने का लालच दिया था लेकिन उसने मना कर दिया. गुलहसन के मना करने के बाद उसपर मुकदमा दर्ज कराया गया.

बता दें कि छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव निवासी अख्तर अली के बेटे गुलशन का शव दुकान की खूंटी से टंगा मिला था. गुलशन के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम समुदाय के ही दबंगों ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने इस मामले को सुसाइड का बताते हुए शव को दफनवा दिया था. किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने के चलते गुलशन के परिवार ने धर्म परिवर्तन कर लिया था.

यूपी के बागपत में पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो तंग आकर 20 मुसलमानों ने अपनाया हिंदू धर्म, मंगलवार को नामकरण

लव जिहाद: बाइक पर घुमाओ, गिफ्ट दो, वीएचपी ने बताया कैसे हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं मुस्लिम लड़के

Tags

Advertisement