Advertisement

Joshimath के बाद Baghpat में भी धंसने लगी जमीन, मकानों में आई दरारें…

बागपत : एक ओर उत्तराखंड का जोशीमठ पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए है दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में दरारें देखी जा रही हैं. बीते दिनों अलीगढ़ में कई घरों की दीवारें दरारों से दरक गई थीं अब बागपत (Baghpat) जिले के ठाकुरद्वार में भी जमीन धंसने और मकानों […]

Advertisement
Joshimath के बाद Baghpat में भी धंसने लगी जमीन, मकानों में आई दरारें…
  • January 13, 2023 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बागपत : एक ओर उत्तराखंड का जोशीमठ पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए है दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में दरारें देखी जा रही हैं. बीते दिनों अलीगढ़ में कई घरों की दीवारें दरारों से दरक गई थीं अब बागपत (Baghpat) जिले के ठाकुरद्वार में भी जमीन धंसने और मकानों में दरार आने की खबर सामने आ रही है. यहां मकानों में दरार आने और जमीन धंसने के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग रात में सोने से भी डर रहे हैं. दरारों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

एक महीने पहले से दरक रहीं दीवारें

रिपोर्ट्स की मानें तो बागपत जिले के ठाकुरद्वार मोहल्ले में ये दरारें देखने को मिली हैं. दरअसल ये दरारें आज से नहीं बल्कि कई महीनों पहले से यहां दिखाई देने लगी थी. हालांकि उस समय इस बात को गहराई से नहीं लिया गया था. लोगों ने खुद अपने स्तर पर इस बात की तह में जाने की कोशिश की और एक दरारनुमा मकान की दीवार के नीचे खुदाई की. उन्हें नीचे पानी बहता हुआ मिला था. स्थानीय लोगों का मानना है कि गैस पाइप लाइन दबाने के बाद से पेयजल लाइन जर्जर होने लगी और जगह-जगह से टूट गई है. इस वजह से दरारें देखी जा रही हैं.

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार 25 लोगों के मकानों का फर्श धंस गया और मकानों में दरार आ गई थी. इसके अलावा ठाकुरद्वारा मोहल्ले की मस्जिद वाली गली में कई मकानों में दरारें आनी शुरू हो गई है. इस वजह से स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है.

अलीगढ़ में भी दहशत

जोशीमठ के खतरे के बीच अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. जहां अलीगढ के घरों में भी उस तरह की दरारें देखी गई हैं जैसी जोशीमठ में दिखाई दे रही थीं. अचानक आई इन दरारों से अलीगढ के घरों में दहशत का माहौल है. एक स्थानीय निवासी ने इस सिलसिले में समाचार चैनल को बताया कि नगर निगम के इस मामले को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वह केवल आश्वासन ही दे रहे हैं. दूसरी ओर लोगों में डर बना हुआ है कि कहीं उनका घर गिर ना जाए.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement