Bageshwar Dham Sarkar: दूसरी बार बिहार पधारे धीरेंद्र शास्त्री, गया के होटल में लगा दरबार

पटना: बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिनों के प्रवास पर बिहार के गया गए हैं. 2 अक्टूबर की शाम गया की धरती पर उनका स्वागत हुआ. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार दौरे पर दूसरी बार गए हैं. वो पहली बार पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा के लिए गए थे. इस बार बिहार के गया में वो तर्पण करेंगे।

2 अक्टूबर की शाम रिसॉर्ट पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री 2 अक्टूबर की शाम बारिश के बीच रिसॉर्ट पहुंचे और इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने घंटों पानी में खड़ा होकर दर्शन किया। इस सबंध में बागेश्वर धाम सरकार के सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के सार्वजनिक प्रवचन कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन पितृपक्ष मेले की वजह से अनुमति नहीं दी गई. बताया जा रहा है कि कोई आम श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री से नहीं मिल सकेंगे।

रिसॉर्ट में श्री हरि प्रवचन का आयोजन

उपेंद्र सिंह ने बताया कि बोधगया के एक रिसॉर्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिनों तक ठहरेंगे और 4 अक्टूबर तक वह अपने विशेष श्रद्धालुओं से मिलेंगे. 3 अक्टूबर की देर रात तक रिसॉर्ट के हॉल में धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा पितृपक्ष में पितृदोष निवारण के लिए श्री हरि प्रवचन का आयोजन किया गया। हालांकि इस प्रवचन कार्यक्रम के दौरान सिर्फ विशेष श्रद्धालु ही शामिल हो सके।

Tags

bageshwar dham sarkarbihar newsdhirendra krishna shastriDhirendra Krishna Shastri BiharDhirendra Krishna Shastri Darbardhirendra shastriDivya DarbargayaGaya Ji Dhamgaya news
विज्ञापन