पटना। भागेश्वर बाबा के नाम से प्रख्यात धीरेन्द्र शात्री का बिहार में 5 दिनों तक का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका आज आखिरी दिन है। इसकी शुरुआत 13 मई से हो गई थी। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार यानी 16 मई को पटना के महावीर मंदिर में पूजा की जिस दौरान ऐसी घटना हुई जिसकी काफी […]
पटना। भागेश्वर बाबा के नाम से प्रख्यात धीरेन्द्र शात्री का बिहार में 5 दिनों तक का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका आज आखिरी दिन है। इसकी शुरुआत 13 मई से हो गई थी। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार यानी 16 मई को पटना के महावीर मंदिर में पूजा की जिस दौरान ऐसी घटना हुई जिसकी काफी निंदा हो रही है।
धीरेन्द्र शास्त्री अपने बिहार के कार्यक्रम के दौरान कल यानी 16 मई को दर्शन के लिए पटना के महावीर मंदिर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए वहां आचार्य किशोर कुणाल हाथों में माला लिए खड़े थे। आपको बता दें कि भागेश्वर बाबा के बॉडीगॉर्ड ने आचार्य किशोर को अपने हाथ से दबाते हुए धीरेन्द्र शास्त्री को घेर लिया जिसकी तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आचार्य किशोर कुणाल के साथ हुए इस बर्ताव पर निखिल मंडल ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर दुःख जताया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि दुखद तस्वीर,आचार्य किशोर कुणाल जी ने बहुत कुछ #बिहार को दिया है। एक सम्मानित व्यक्ति कि इस तरह की तस्वीर देख वाकई दुःख हुआ।
दुखद तस्वीर
आचार्य किशोर कुणाल जी ने बहुत कुछ #बिहार को दिया है। एक सम्मानित व्यक्ति कि इस तरह की तस्वीर देख वाकई दुःख हुआ।#DhirendraShastri #Bihar #BageshwarBaba #AcharyaKishoreKunal pic.twitter.com/3eCD47YIan
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) May 16, 2023
TMKOC: तारक मेहता की रोशन भाभी भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार, जानिए पूरी बात
Vicky Kaushal Birthday: विक्की ने मनाया अपना 35वां जन्मदिन, कैट ने दिया रोमांटिक सरप्राइज