पटना: बुधवार को बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे का आखिरी दिन रहा. पटना दौरे के आखिरी दिन भी बाबा के दरबार को लेकर राज्य में विवाद देखने को मिला. जहां बीती रात कुछ बदमाशों ने पटना के डाकबंगला पर लगे धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर चोर और 420 लिख दिया। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर को फाड़ने की खबर भी सामने आई है. अब इस मामले को लेकर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर फाड़े जाने और उसपर अपमानजनक शब्द लिखने के मामले में भाजपा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो विकृत मानसिकता के लोग हैं केवल वो ही इस तरह का काम कर सकते हैं. वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग ही इस तरह के काम करवाते हैं. वह आगे कहते हैं कि यदि इनकी हिम्मत है तो सामने पोस्टर फाड़ें. बुधवार को भाजपा नेता ने कहा कि ऐसा केवल कमज़ोर लोग ही कर सकते हैं. ये उन लोगों का काम है जो केवल पीठ पीछे वार करते हैं केवल ये लोग ही हैं जो राजनीति करते हैं.
गौरतलब है कि इस समय बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे से राज्य में सियासत काफी गर्म है. पहले ही RJD नेता इस मुद्दे पर कुछ ना बोलने की नीति बनाए हुए हैं. दूसरी ओर प्रदेश की जनता ने बड़ी संख्या में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजिरी दर्ज़ करवाई.
बता दें, इससे पहले भी शास्त्री के पटना आने से एक दिन पहले उनके पोस्टर को फाड़कर विरोध जताया गया था। इसके अलावा कथा के दूसरे दिन होटल पन्ना के सामने उनके पोस्टर को फाड़ा गया था। और अब जीपीओ गोलंबर के पास उनके पोस्टर पर कालिख पोता गया है। इस बात से बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र नाथ शास्त्री के श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा आक्रोश में है।
हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…