Advertisement

एक बार फिर बिहार पहुंचे बागेश्वर बाबा, पूर्वजों का करेंगे पिंडदान

पटना : मध्यप्रदेश के धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर बिहार पहुंचे हैं। बता दें अपने दिब्य दरबार से सुर्खियों में रहने वाले बाबा बागेश्वार धाम वाले बाबा सोमवार को गया पहुंच गए हैं। वो स्पेशल चार्टर प्लेन के अंतर्गत यहां पहुंचे हैं। गया में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी उन्हें लेने एयरपोर्ट पर इंतजार कर […]

Advertisement
एक बार फिर बिहार पहुंचे बागेश्वर बाबा, पूर्वजों का करेंगे पिंडदान
  • October 3, 2023 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना : मध्यप्रदेश के धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर बिहार पहुंचे हैं। बता दें अपने दिब्य दरबार से सुर्खियों में रहने वाले बाबा बागेश्वार धाम वाले बाबा सोमवार को गया पहुंच गए हैं। वो स्पेशल चार्टर प्लेन के अंतर्गत यहां पहुंचे हैं। गया में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी उन्हें लेने एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे। बाबा का स्वागत करने के बाद एक बार फिर उन्हें होटल पहुंचाया। जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिनों तक प्रवास में ठहरेंगे।

इस दौरान वह दिब्य दरबार लगाते हुए नजर नहीं आएगे। वह गया के विष्णुपद मंदिर के नजदीक बहने वाली नदी फाल्गु नदी में अपने पूर्वजों का पिंडदान और दर्पण करेंगे। इससे पहले प्रशासन की तरफ से उन्हें विष्णुपद मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी थी।

दिब्य दरबार का नहीं होगा आयोजन

बाबा बागेश्वर गया में तीन दिनों तक ठहरेंगे लेकिन वह इस दौरान हनुमत कथा नहीं सुनाएंगे। साथ ही उनके दिब्य दरवार का आयोजन न होने से उनके भक्तों में निराशा है।

प्रशासन से नहीं मिली अनुमति

बता दें, प्रशासन ने गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले के कारण बागेश्वर बाबा को दिव्य दरबार नहीं लगाने की अनुमति दी है। इस दौरान प्रशासन ने कहा कि वह बोधगया को छोड़कर जिले के किसी दूसरे हिस्से में हनुमत कथा सुना सकते हैं और दिव्य दरबार का आयोजन भी कर सकते हैं।

पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

धीरेंद्र शास्त्री गया के हथियार गांव में स्थित संबोधि रिट्रीट में रूके हुए हैं। बाबा जब संबोधि रिट्रीट पहुंचे तो वहां उनका गाने बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन पर पुष्प वर्षा की गई। उन्होंने कहा वह इस दौरान दिव्य दरबार नहीं लगा पाएंगे। वहीं बाबा बागेश्वर ने कहा कि वह जब अगली बार आएंगे तब दरबार लगाएंगे। बाबा बागेश्वर ने गया के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी है

बिहार से होगी हिन्दू राष्ट्र बनने की शुरूआत

इससे पहले बाबा धीरेंद्र शास्त्री इसी वर्ष पटना आए थे। तब उन्होंने अपने भक्तों को
13 से 17 मई तक हनुमंत कथा सुनाया था। वहीं 15 मई को दिव्य दरबार लगाया था। तब बाबा बागेश्वर ने कहा था बिहार 13 मेंकरोड़ लोगों की आबादी रहती है अगर पांच करोड़ लोग भी तिलक लगाए और ध्वज फहराए तो हिंदू राष्ट्र बनने की शुरूआत बिहार से होगी।

ALSO READ

मोटर साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

 

Advertisement