September 20, 2024
  • होम
  • कथा करने पहुंचे बागेश्वर बाबा, पुलिस ने थमा दिया नोटिस… जानें मामला

कथा करने पहुंचे बागेश्वर बाबा, पुलिस ने थमा दिया नोटिस… जानें मामला

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : May 8, 2023, 4:43 pm IST

छतरपुर: पुलिस ने बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री को नोटिस भेजा है। महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने यह नोटिस जारी किया है। मीडिया के अनुसार, यह नोटिस बहुजन अघाड़ी और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की लिखित शिकायत के आधार पर दिया गया था। दोनों की शिकायत में कहा गया था कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक विवादास्पद बयान दे सकते हैं। ऐसे में ठाणे पुलिस ने बाबा को एक नोटिस जारी किया है। आइए आपको पूरा मामला तफ्सील से बताते हैं:

 

बागेश्वर बाबा के खिलाफ शिकायती पत्र

दरअसल, कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में राम कथा और हनुमान कथा सुनाने आए थे। कार्यक्रम की शुरुआत 7 मई को हुई थी। राम कथा और हनुमान कथा तीन दिनों तक चलेगी। लेकिन कहानी शुरू होने से पहले ही वंचित बहुजन अघाड़ी और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंप दिया। जिसमें कहा गया था कि बागेश्वर धाम के बाबा को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे कि कानून व्यवस्था का कोई मामला खड़ा हो।

 

पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री को भेजा नोटिस

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस शिकायत के आधार पर अंबरनाथ शिवाजी नगर पुलिस ने बागेश्वर बाबा को IPC की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया है। कार्यक्रम के आयोजकों की मानें तो, धीरेंद्र शास्त्री के इस प्रवचन में दो से ढाई लाख श्रद्धालु शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आज 8 मई को धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात 9 मई को हनुमंत कथा का आयोजन होगा।

 

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 6 व 7 नवंबर 2022 को ठाणे जिले के भिवंडी में दिव्य दरबार लगाया गया था। उस समय एक बड़े कारोबारी रुद्र प्रताप त्रिपाठी ने बागेश्वर धाम मंदिर और आश्रम बनाने का फैसला लिया था।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन