गुवाहाटी. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल बुधवार को विवादों में घिर गए. एक पत्रकार ने जब उनसे 2019 लोकसभा चुनाव के बारे में पूछा तो उन्होंने न सिर्फ गालियां दीं बल्कि उसका सिर फोड़ने की धमकी भी दी. बदरुद्दीन के समर्थकों ने पत्रकार को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए मजबूर भी किया. यह घटना उस वक्त हुई जब दक्षिणी सलमारा जिले के पंचायत चुनाव विजेताओं को सम्मानित करने के बाद बदरुद्दीन अजमल पत्रकारों से मुखातिब थे.
बाद में पत्रकार ने लोकसभा सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पत्रकार ने अजमल से एआईयूडीएफ के आगामी लोकसभा चुनावों में गठबंधन की योजना के बारे में पूछा था. बदरुद्दीन ने सीधा जवाब टालते हुए कहा, ”हमारा दिल्ली में महागठबंधन है.” इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि क्या एआईयूडीएफ चुनाव के बाद यह देखकर अपना स्टैंड बदलेगी कि कौन सी पार्टी जीती है? इस पर अजमल भड़क गए और कहा, ”आप कितने करोड़ देंगे…यह पत्रकारिता है? आप जैसे लोग ही पत्रकारिता को अपमानित कर रहे हैं. यह शख्स पहले से ही हमारे खिलाफ था”.
इसके बाद अजमल ने पत्रकार को और गालियां दीं और दूसरे पत्रकार का माइक छीनकर सवाल पूछने वाले पत्रकार को मारने की कोशिश की. अजमल ने कहा, ”वह पूछ रहा था कि कितने पैसों में मैं बीजेपी के लिए बिक जाऊंगा. उसके पिता बिक जाएंगे. यहां से चले जाओ वरना मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा. जाओ मेरे खिलाफ केस करो (गाली)…मेरे लोग भी कोर्ट में हैं…तुम खत्म हो जाओगे. तुमने पहले भी यह किया था.” इसके अलावा अजमल के बराबर में बैठे पार्टी नेता ने भई पत्रकार से माफी की मांग की. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद पत्रकार ‘माफी’ मांगता नजर आया और कहा कि ‘आपने मुझे गलत समझा’.
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने 17 राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…