नई दिल्ली : बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आज पूरे विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं. हल्की बारिश के बीच कपाट खुले तो भक्तों का उत्साह, उमंग तथा आस्था चरम पर दिखी. बता दें कि कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा और आर्मी बैंड तथा ढोल नगाड़ों की मधुर धुन और स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक गीत और नृत्य के साथ भगवान बदरी विशाल की स्तुति से सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए. धाम पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं की अभी भी लंबी लाइन लगी है.
also read
Naotaka Nishiyama: जापानी CEO को हो गया भारत से प्यार, कहा- दुनिया को चाहिए भारतीय लीडरशिप
Badrinath Dham:
बता दें कि बदरीनाथ धाम से पहले यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को खोल दिए गए थे. वहीं अब बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारोंधामों की यात्रा शुरू हो गई है श्रीबदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश के सहयोग से आस्था पथ से लेकर धाम को ऑर्किड और गेंदे के 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिर भी सजाए गए हैं.
1. प्रात: 4 बजे- बदरीविशाल के दक्षिण द्वार से भगवान कुबेर का प्रवेश.
2. प्रात: 5 से 5: 30 बजे- विशिष्ट व्यक्तियों का गेट नंबर तीन से मंदिर में प्रवेश.
3. प्रात: 5.40 बजे- रावलजी, धर्माधिकारी व वेदपाठियों का उद्धवजी के साथ मंदिर में प्रवेश.
4. प्रात: 5.45 बजे – रावल और धर्माधिकारी द्वारा द्वार पूजन.
5. प्रात: 6 बजे- श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट खुले.
also read
Chanakya Niti : यदि आप बसाना चाहते हैं अपना घर खुशियों से भरा घर, तो इन जगहों से बनाये दूरियां