Badrinath Snowfall: बर्फ की चादर से ढका बद्रीनाथ धाम, भारी स्नोफॉल के कारण रास्ते बंद
Badrinath Snowfall: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बाद कई इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ ही रास्ते बंद हो गए हैं. चमोली जिले स्थित बद्रीनाथ में भी भारी बर्फबारी हुई. पूरा बद्रीनाथ धाम बर्फ की चादर से ढक गया है.
February 7, 2019 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago
देहरादून. उत्तराखंड में एक बार फिर तेज बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार को उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग और चमोली में एक बार फिर बर्फबारी हुई. इस कारण इलाके बर्फ की आठ फुट मोटी चादर से ढक गए हैं. चमोली के बद्रीनाथ में बुधवार शाम को भी बर्फबारी हुई. इसी के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हनुमान छत्ती की सड़क लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई. इस बारे में जानकारी चमोली के आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दोपहर एक बजे से बर्फबारी शुरू हुई. लगभग देर शाम तक बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, मंडल, नीती और माषा घाटी में बर्फ पड़ी. सभी इलाकों में बर्फ की मोटी चादर जम गई है. वहीं उत्तराखंड के मैदानी इलाकों और निचले क्षेत्रों जैसे देहरादून, गोपेश्वर, जोशीमठ, घाट, पोखरी में बर्फीली हवाएं चलने के साथ ही बारिश हुई.
बर्फबारी वाले इलाकों में लोगों का आना-जाना बंद है. इलाकों के रास्तों को बर्फ के कारण बंद कर दिया है. वहीं लोगों ने घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है. मैदानी इलाकों में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल और कॉलेज कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए हैं. इलाकों में आपदा प्रबंधन अधिकारी हर तरह से लोगों की मदद करने में जुटे हैं. साथ ही सड़क मार्ग से यातायात के लिए बर्फ हटाने का काम जारी है.
हालांकि बुधवार को दोबारा पड़ी बर्फ के कारण काम पर असर हुआ. कहा जा रहा है कि इलाके में बर्फ और खराब मौसम के कारण बुधवार को तो सूरज देखने को नहीं मिला. अधिकारियों का अनुमान है कि कुछ दिनों के लिए खराब मौसम की समस्या रहने वाली है.