38 करोड़ की लागत से बनेगा हनुमान मंदिर कॉरिडोर, श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के तैयारी के तहत बड़े हनुमान मंदिर परिसर में एक भव्य कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो गया है। यह कॉरिडोर वाराणसी

Advertisement
38 करोड़ की लागत से बनेगा हनुमान मंदिर कॉरिडोर, श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं

Anjali Singh

  • July 30, 2024 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के तैयारी के तहत बड़े हनुमान मंदिर परिसर में एक भव्य कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो गया है। यह कॉरिडोर वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसका भूमि पूजन और शिलान्यास आज विधिपूर्वक किया गया, जिसमें हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरि, अन्य संत महात्मा और मेला प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे।

38 करोड़ की लागत, दो चरणों में पूरा होगा काम

कॉरिडोर का निर्माण 38 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा

– पहला चरण: बाहरी हिस्से का निर्माण, जो महाकुंभ मेले से पहले पूरा हो जाएगा।

– दूसरा चरण: गर्भगृह का निर्माण, जो महाकुंभ के बाद किया जाएगा।

पूरा कॉरिडोर 11,589 वर्ग मीटर में बनेगा, जिसमें मुख्य मंदिर 535 वर्ग मीटर में होगा।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं

कॉरिडोर में कई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी

– प्रवेश और निकास: दो बड़े द्वार और दस छोटे रास्ते।

– सुरक्षा: चेकिंग पॉइंट गार्ड रूम और तीन स्तर की सुरक्षा।

– सुविधाएं: क्लॉक रूम, आरओ वाटर, शौचालय, आधुनिक किचन, पूजा अर्चना के लिए अलग स्थान।

श्रद्धालु क्यूआर कोड के माध्यम से भी एंट्री पा सकेंगे। दीवारों पर बजरंगबली की आकृतियाँ उकेरी जाएंगी।

बजरंग बली की अनूठी प्रतिमा

प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में बजरंगबली की लेटी हुई प्रतिमा है, जो विश्व की एकमात्र ऐसी प्रतिमा है। यह मंदिर प्रयागराज का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा मंदिर माना जाता है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। माघ मेला और कुंभ में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी होती है कि जगह कम पड़ जाती है।

 

ये भी पढ़ें: Wayanad Landslides: वायनाड में भूस्खलन का विनाशकारी कहर, 119 मौतें, सेना और एयरफोर्स रेस्क्यू में जुटी

Advertisement