बदायूं. बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता और वहां से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. एनकाउंटर से पहले पुलिस को पूरे मामले का खुलासा करना चाहिए था.
धनारी क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल है. उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस ने आरोपी का एनकाउंटर तो कर दिया लेकिन मामले का खुलासा कैसे करेगी. जब आरोपी को एनकाउंटर में मार दिया तो केस खुलेगा कैसे.
आपको बता दें कि विनोद कुमार अपनी पत्नी, मां और तीन बच्चों के साथ बाबा कॉलोनी में रहते हैं. उनकी पत्नी घर में ही पार्लर चलाती है. वह अपने 3 बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. विनोद ठेकेदारी करते हैं और घटना के समय घर से बाहर थे. विनोद के घर के सामने मुख्य आरोपी साजिद का सैलून है. घटना के समय साजिद के साथ उसका भाई जावेद भी था, दोनों मिलकर सैलून चलाते हैं
मंगलवार की शाम साजिद और जावेद विनोद के घर गये और दूसरी मंजिल पर 12 वर्षीय बेटे आयुष और 6 वर्षीय अहान पर चाकू से हमला कर दिया. तीसरे भाई युवराज पर भी हमला किया लेकिन वह बचकर भाग निकला और शोर मचाते हुए मां को सारी बात बताई. घटना के समय मां संगीता ब्यूटी पार्लर में थी.
दौड़कर वे ऊपर पहुंचे तो दोनों बेटे अचेत पड़े थे जबकि खून से सना साजिद भाग गया. बाद में पुलिस ने एक एनकाउंटर में साजिद को मार गिराया. इस घटना के विरोध में खूब हंगामा हुआ और आरोपियों के सैलून को लोगों ने आग के हवाले कर दिया. स्थिति की नजाकत को भांपकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
नई सरकार में शामिल हुए सभी मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा। यानी ढाई…
जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा के शवक के लिए अमेरिक से ये खास…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में सख्त लहजे में कहा था कि बांग्लादेश को…
2025 के वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस टीम ने एक 16 साल की युवा…