September 8, 2024
  • होम
  • पिछड़ों पर सदियों से हमले हो रहे हैं, काले झंडे दिखाए जाने पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

पिछड़ों पर सदियों से हमले हो रहे हैं, काले झंडे दिखाए जाने पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : February 4, 2024, 9:06 pm IST

लखनऊ। कौशाम्बी में आज सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। इस मामले में पुलिस ने मौर्य की गाड़ी पर हमला करने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया। अब इस पर उन्होंने बयान दिया है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

क्या बोले मौर्य?

कौशांबी में अपने काफिले को दिखाए गए काले झंडे पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि दलितों, गरीबों, पिछड़ों पर सदियों से हमले हो रहे हैं, लेकिन हमारी संस्कृति हमलावरों को माफ करने की भी है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे अराजकता का रास्ता छोड़ देंगे।

क्या है मामला?

दरअसल, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को कौशाम्बी में बौद्ध महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थी। जैसे ही उनकी गाड़ी करनपुर चौराहे के पास पहुंची तो वहां पहले से ही मौजूद लोगों ने उनको काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। यही नहीं एक युवक ने उनकी कार पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने कार के सामने काले झंंडे लहराते युवकों को हटाया।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन