Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bachpan Ka Pyaar Fame Sahdev injured in a road accident: “बचपन का प्यार” फेम सहदेव दुर्घटना में घायल

Bachpan Ka Pyaar Fame Sahdev injured in a road accident: “बचपन का प्यार” फेम सहदेव दुर्घटना में घायल

Bachpan Ka Pyaar Fame Sahdev injured in a road accident नई दिल्ली. Bachpan Ka Pyar singer sahdev accident: बचपन का प्यार गाने से सोशल मीडिया सेंसेशन बने सहदेव दिरदो के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया है. सहदेव दिरदो एक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही हैं. […]

Advertisement
Bachpan Ka Pyar singer sahdev accident
  • December 28, 2021 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bachpan Ka Pyaar Fame Sahdev injured in a road accident

नई दिल्ली. Bachpan Ka Pyar singer sahdev accident: बचपन का प्यार गाने से सोशल मीडिया सेंसेशन बने सहदेव दिरदो के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया है. सहदेव दिरदो एक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही हैं. सिंगर बादशाह ने भी ट्वीट कर उनके परिवार को ढाढ़स बंधाया है. सहदेव को सिर में चोट लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बचपन का प्यार गाने में आए नज़र

बीते कुछ महीने पहले सहदेव ने बचपन का प्यार गाना यूँ ही गाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद इस गाने से उन्हें इतना पसंद किया कि देखते ही देखते वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए. इस गाने के वायरल होने के बाद पॉप सिंगर बादशाह ने खुद सहदेव को अपने साथ गाने का मौका दिया था. इस गाने को भी यूट्यूब पर काफी पसंद किया गया था, इस गाने से सहदेव की पॉपुलैरिटी में चार चाँद लग गए थे.

छत्तीसगढ़ सीएम ने की थी प्रसंशा

बचपन का प्यार गाने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहदेव की काफी तारीफ की थी और उन्हें अपने साथ गाने का मौका भी दिया था. यहाँ तक कि, सीएम भूपेश बघेल ने सहदेव के “बचपन का प्यार” गाने की वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की थी.

यह भी पढ़ें:

Akshara Singh Funny hot Video: भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह ने किया कुछ ऐसा कि पिता से पिटते-पिटते बची

Huge Enthusiasm Among IIT Students on PM’s Arrival पीएम बोले, आपके दम पर ही होगी 2047 में भारत की अलग पहचान

 

Advertisement