• होम
  • राज्य
  • ‘बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद, फिर मुसलमान…’, ममता के मंत्री ने किया ऐलान, कहा मैं दूंगा 1 करोड़ रुपए

‘बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद, फिर मुसलमान…’, ममता के मंत्री ने किया ऐलान, कहा मैं दूंगा 1 करोड़ रुपए

टीएमसी के विधायक ने दावा किया है कि वह बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनवाएंगे। बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनवाने के ऐलान के साथ ही हुमायूं कबीर ने वादा किया है कि वह इस मस्जिद को बनवाने के लिए अपनी जेब से एक करोड़ रुपए देंगे।

Humayun Kabir will build Babri Masjid
  • December 10, 2024 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: अयोध्या में भले ही राम मंदिर बन चुका है लेकिन, बाबरी मस्जिद का मुद्दा अभी भी राजनीति में जिंदा है। समय समय पर नेता इसे हवा देते रहते हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक का विवादित बयान सामने आया है। टीएमसी के हुमायूं कबीर भरतपुर से विधायक हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक नई बाबरी मस्जिद बनवाएंगे। हुमायूं कबीर अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं।

मैं दूंगा एक करोड़- विधायक

विधायक ने दावा किया है कि वह बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनवाएंगे। पश्चिम बंगाल का बेलडांगा इलाका मुस्लिम बहुल है। बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनवाने के ऐलान के साथ ही हुमायूं कबीर ने वादा किया है कि वह इस मस्जिद को बनवाने के लिए अपनी जेब से एक करोड़ रुपए देंगे। उन्होंने दावा किया कि बाबरी मस्जिद बनवाने के प्रस्ताव पर काम शुरू हो गया है। वह 6 दिसंबर 2025 तक मस्जिद निर्माण की नींव रखेंगे।

हुमायूं कबीर ने कहा कि बंगाल में मुसलमानों की आबादी करीब 30 फीसदी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं और अधिकारों का विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने बेलडांगा में बनने वाली बाबरी मस्जिद के लिए बहरामपुर क्षेत्र के मदरसा अध्यक्षों और सचिवों सहित 100 से अधिक सदस्यों वाले बाबरी मस्जिद ट्रस्ट के गठन की भी घोषणा की।

मुसलमानों से जुटाया जाएगा धन

हुमायूं कबीर ने कहा कि बाबरी मस्जिद ट्रस्ट बेलडांगा में दो एकड़ में बनने वाली मस्जिद के निर्माण की देखरेख करेगा। साथ ही सभी मुसलमान मस्जिद के निर्माण के लिए सहयोग करेंगे और धन भी जुटाएंगे। ट्रस्ट दान के रूप में प्राप्त धन का प्रबंधन करेगा।

ये भी पढ़ेंः- जगदीप धनखड़ के खिलाफ INDIA गठबंधन का अविश्वास प्रस्ताव, स्पीकर ने बुलाई फ्लोर लीडर्स की बैठक

राजस्थान के CM पर भड़के सोनू निगम, कहा- शो के बीच में जाना है तो मत आओ