Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Babbar Sher Bahubali Died: इटावा सफारी पार्क में ‘बाहुबली’ नाम के बब्बर शेर की मौत, कई दिनों से था बिमार

Babbar Sher Bahubali Died: इटावा सफारी पार्क में ‘बाहुबली’ नाम के बब्बर शेर की मौत, कई दिनों से था बिमार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क के ‘बाहुबली’ नाम के बब्बर शेर (Babbar Sher Bahubali Died) की मौत हो गई. बाहुबली काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहा था. पिछले कई दिनों से उसने खाना पीना भी बंद कर दिया था. उसकी इस हालत को देखते हुए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान बरेली के चिकित्सकों की […]

Advertisement
Babbar Sher Bahubali Died: इटावा सफारी पार्क में ‘बाहुबली’ नाम के बब्बर शेर की मौत, कई दिनों से था बिमार
  • December 26, 2023 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क के ‘बाहुबली’ नाम के बब्बर शेर (Babbar Sher Bahubali Died) की मौत हो गई. बाहुबली काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहा था. पिछले कई दिनों से उसने खाना पीना भी बंद कर दिया था. उसकी इस हालत को देखते हुए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान बरेली के चिकित्सकों की टीम को भी बुलाया गया था. पर इलाज के बावजूद भी बाहुबली की जान नहीं बच पाई.

चिकित्सा विशेषज्ञों से ली गई थी मदद

बाहुबली (Babbar Sher Bahubali Died) के इलाज के लिए विशेषज्ञ परामर्श के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली, वाइल्डलाइफ एसओएस आगरा, इटावा सफारी पार्क के पूर्व पशु चिकित्सकों, पं दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा, कानपुर प्राणी उद्यान कानपुर, सफारी पार्क के सलाहकार/गुजरात सरकार के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. सीएन भुवा एवं उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सा विशेषज्ञों से भी मदद ली जा रही थी.

एक और बब्बर शेर की हुई मौत

बता दें कि इसके पहले 2 दिसंबर को इटावा सफारी पार्क में एक और बब्बर शेर केसरी की मौत हो गई थी. केसरी भी काफी समय से बिमार चल रहा था. उसे बचाने के लिए भी काफी उपचार किया गया, पर उसे बचाया नहीं जा सका.

यह भी पढ़ें: UP Police Recruitment Age Limit: यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में मिलेगी 3 साल की छूट, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Advertisement