तेलंगाना। सीएम केसीआर आज अंबेडकर जयंती के मौके पर बाबा साहब की प्रतिमा का अवारण करेंगे। संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी की आज 132वीं जयंती है और इस खास मौके पर तेलंगाना सीएम उनकी 125 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे।
केसीआर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही उद्घाटन सभा को भी संबोधित करेंगे। केसीआर ने कहा है कि अंबेडकर जी की मूर्ति कल्पना से भी बेहतर बन कर तैयार हुई है। अनावरण के मौके पर केसीआर ने मूर्तिकार पद्म भूषण राम वनजी सुतार कृष्णा को भी आमंत्रित किया है। इस खास मौके पर सीएम केसीआर उनको सम्मानित करेंगे।
केसीआर ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले योद्धा थे, संविधान को बनाने के रूप में उनका बलिदान और योगदान शाश्वत है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर सिर्फ दलित के ही नहीं, बल्कि आदिवासी, बहुजन और भारत जिन लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है, उनके आदर्श हैं। उनकी महात्वकांक्षाओं को साकार करने के लिए राज्य सचिवायल का नाम अंबेडकर के नाम पर रखा गया है।
बता दें कि बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प की वर्षा की जाएगी। पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जाएगा। वहीं इतने बड़े मूर्ती पर लगे पर्दे को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा। गौरतलब है कि अनावरण समारोह की शुरुआत दोपहर 2 बजे होगी, वहीं इसमें हिस्सा लेने के लिए राज्य के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। सार्वजनिक परिवहन के लिए 750 आरटीसी बसों को बुक किया गया है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…