बाबा का बुलडोजर: बुलडोजर के बाद यूपी की राजनीति में डायनामाइट की एंट्री, विस्फोटक से उड़ाए जाएंगे अपराधियों के घर

बाबा का बुलडोजर:  लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, अब तक प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बुलडोज़र का सहारा लिया जा रहा था, लेकिन अब प्रदेश की राजनीति में डायनामाइट ने भी एंट्री हो गई है. डायनामाइट के जरिए अब प्रदेश में भू-माफियाओं […]

Advertisement
बाबा का बुलडोजर: बुलडोजर के बाद यूपी की राजनीति में डायनामाइट की एंट्री, विस्फोटक से उड़ाए जाएंगे अपराधियों के घर

Aanchal Pandey

  • April 5, 2022 10:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बाबा का बुलडोजर: 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, अब तक प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बुलडोज़र का सहारा लिया जा रहा था, लेकिन अब प्रदेश की राजनीति में डायनामाइट ने भी एंट्री हो गई है. डायनामाइट के जरिए अब प्रदेश में भू-माफियाओं के घरों को गिराया जाएगा. इसके लिए बाकयदा विशेषज्ञों की टीम भी बुला ली गई है.

Jammu Kashmir Terror: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, 24 घंटों में तीन घटनाएं

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में डायनामाइट का इस्तेमाल ऊंची और बड़ी मंजिलों को धराशाई करने में किया जाएगा. क्योंकि बड़ी मंजिलों को गिराने में बुलडोजर से काफी समय बर्बाद होता है. लिहाजा अब लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बड़ी बिल्डिंग्स को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल करने का फैसला लिया गया है, इसके लिए भोपाल से विशेष टीम बुलाई जाएगी.

बिल्डिंग गिराने में किया जाएगा डायनामाइट का इस्तेमाल

लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के वीसी अक्षय त्रिपाठी के मुताबिक जो बिल्डिंग छोटी होती है इसलिए उन्हें तो बुलडोजर के जरिए आसानी से गिरा दिया जाता है, लेकिन बड़ी बिल्डिंग को गिराने में बहुत समय लगता है, इसलिए अब बुलडोज़र की जगह डायनामाइट का इस्तेमाल बिल्डिंग को गिराने में किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसके लिए बाहर से टेक्निकल स्टाफ भी बुलाया गया है. ऐसी बिल्डिंग को गिराने में विशेष टीम को बुलाया जाएगा, इसमें समय की भी बचत होगी. अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि अभी तक ये भी देखा जाता था कि बिल्डिंग को गिराते समय का नुकसान भी होता था लेकिन अब इससे समय की भी बचत होगी. इसलिए अब अवैध रूप से बनाई गई इमारतों को धराशाई करने में बुलडोज़र की जगह डायनामाइट का इस्तेमाल किया जाएगा. 

12th Match SRH Score After Power Play: पावर प्ले में हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर बनाए 40 रन

Advertisement