आजमगढ़: उत्तरप्रदेश के एक और शहर का नाम बदल सकता है. इस बात का संकेत खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. बता दें, योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में आजमगढ़ का नाम बदलने के संकेत दिए हैं.
दरअसल रविवार को सीएम योगी आजमढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधन कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने आजमगढ़ का नाम बदलने के संकेत दिए. इस सभा में आये लोगों से सीएम योगी ने कहा, आपके पास आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया के साथ जुड़ने का अवसर आया है. अपने इस संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, आजमगढ़ को आतंकगढ़ मत बनने दीजिएगा। अपने इस भाषण में उन्होंने यूपी की पूर्व सरकार सपा पर भी निशाना साधते हुए कहा, आजमगढ़ के लोगों ने सपा का हमेशा साथ दिया, लेकिन आजमगढ़ का विकास नहीं हुआ, बल्कि यहां के लोगों की पहचान का संकट आ खड़ा हुआ है.
अपने इस संबोधन में सीएम योगी ने आगे कहा, एक समय था जब आजमगढ़ के लोगों को किसी जिले व प्रदेश में कमरे तक नहीं मिलते थे. परंतु भाजपा सरकार ने आजमगढ़ को विकास के साथ जोड़ा है. जहां हवाई अड्डा, राज्य विश्वविद्यालय, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बनाकर इस जगह का विकास किया है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा, पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे तो आजमगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में केवल आवागमन का माध्यम नहीं, बल्कि यहां के विकास की धुरी बनने जा रहा है. आगामी उपचुनावों पर सीएम बोले, आजमगढ़ की राष्ट्रवादी जनता विकास एवं सुशासन पर मुहर लगाते हुए अब निरहुआ को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है. बता दें, इस बार भाजपा ने भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल याव उर्फ़ निरहुआ को लोकसभा उप-चुनाव 2022 में अपना उम्मीदवार चुना है. जहां उत्तर प्रदेश, रामपुर से घनश्याम लोधी घनश्याम भाजपा के अन्य उम्मीदवार होंगे.
यह भी पढ़ें :
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…