आजमगढ़ का नाम बदला अब होगा आर्यमगढ़! CM योगी आदित्यनाथ ने दिया संकेत

आजमगढ़: उत्तरप्रदेश के एक और शहर का नाम बदल सकता है. इस बात का संकेत खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दिए हैं. बता दें, योगी आदित्‍यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में आजमगढ़ का नाम बदलने के संकेत दिए हैं. क्या बोले सीएम योगी? दरअसल रविवार को सीएम योगी आजमढ़ लोकसभा उपचुनाव में […]

Advertisement
आजमगढ़ का नाम बदला अब होगा आर्यमगढ़! CM योगी आदित्यनाथ ने दिया संकेत

Riya Kumari

  • June 20, 2022 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

आजमगढ़: उत्तरप्रदेश के एक और शहर का नाम बदल सकता है. इस बात का संकेत खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दिए हैं. बता दें, योगी आदित्‍यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में आजमगढ़ का नाम बदलने के संकेत दिए हैं.

क्या बोले सीएम योगी?

दरअसल रविवार को सीएम योगी आजमढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधन कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने आजमगढ़ का नाम बदलने के संकेत दिए. इस सभा में आये लोगों से सीएम योगी ने कहा, आपके पास आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया के साथ जुड़ने का अवसर आया है. अपने इस संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, आजमगढ़ को आतंकगढ़ मत बनने दीजिएगा। अपने इस भाषण में उन्होंने यूपी की पूर्व सरकार सपा पर भी निशाना साधते हुए कहा, आजमगढ़ के लोगों ने सपा का हमेशा साथ दिया, लेकिन आजमगढ़ का विकास नहीं हुआ, बल्कि यहां के लोगों की पहचान का संकट आ खड़ा हुआ है.

सपा पर तंज

अपने इस संबोधन में सीएम योगी ने आगे कहा, एक समय था जब आजमगढ़ के लोगों को किसी जिले व प्रदेश में कमरे तक नहीं मिलते थे. परंतु भाजपा सरकार ने आजमगढ़ को विकास के साथ जोड़ा है. जहां हवाई अड्डा, राज्‍य विश्‍वविद्यालय, पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेस-वे बनाकर इस जगह का विकास किया है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा, पूर्वांचल एक्‍सप्रेस- वे तो आजमगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में केवल आवागमन का माध्‍यम नहीं, बल्कि यहां के विकास की धुरी बनने जा रहा है. आगामी उपचुनावों पर सीएम बोले, आजमगढ़ की राष्‍ट्रवादी जनता विकास एवं सुशासन पर मुहर लगाते हुए अब निरहुआ को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है. बता दें, इस बार भाजपा ने भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल याव उर्फ़ निरहुआ को लोकसभा उप-चुनाव 2022 में अपना उम्मीदवार चुना है. जहां उत्तर प्रदेश, रामपुर से घनश्याम लोधी घनश्याम भाजपा के अन्य उम्मीदवार होंगे.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement