नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम के राम पब्लिक स्कूल को सील कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि जौहर ट्रस्ट से संबधित शोध संस्थान की लीज को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद विभाग ने लेटर जारी करके 15 दिन में स्कूल को खाली करने की मोहलत दी थी। अब इसी सिलसिले में प्रशासन ने स्कूल को सील करने की कार्रवाई की है।
बता दें कि शासन द्वारा जौहर ट्रस्ट से संबधित शोध संस्थान की लीज को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद अल्पसंख्यक विभाग ने रामपुर पब्लिक स्कूल को दो बार नोटिस भी जारी किया था, जिसमें स्कूल को खाली करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई थी। लेकिन आदेशानुसार स्कूल परिसर के खाली नहीं होने पर इसको सील कर दिया गया।
गौरतलब है कि रामपुर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हिना मुजद्दी ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों द्वारा नोटिस में दिया गया समय अभी पूरा नहीं हुआ है। हालांकि इस बारे में जिला प्रशासन का कहना है कि इस संबंध में संबधित विभाग से बात करें। फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा जौहर शोध संस्थान के परिसर को सील करके अल्पसंख्यक विभाग को सौंप दिया गया है।
इस मामले में उप जिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह के बताया है कि, जौहर ट्रस्ट से संबंधित शोध संस्थान की लीज को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद लेटर जारी करके परिसर को 15 दिनों के अंदर खाली करने की मोहलत दी गई थी। इसके लिए दो बार नोटिस जारी किया गया था। लेकिन स्कूल खाली नहीं होने पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जिला स्तरीय और मंडल स्तरीय विभाग द्वारा स्कूल को सील करने का निर्णय लिया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…