लखनऊ. गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर बहस चल रही है. इस विधेयक पर अभी फैसला आना बाकि है. बहस के दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये विधेयक महिलाओं को न्याय दिलाने वाला बिल है. दूसरी ओर विपक्ष ने इसे जॉइंट सिलेक्ट कमिटी को भेजने की मांग उठाई है. लोकसभा में चल रही इस बहस के बीच समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने इस विधेयक पर एक बड़ा बयान दिया है.
आजम खान ने अपने बयान में कहा, ‘तीन तलाक बिल से हम मुसलमानों का कोई नाता नहीं. हमें इससे लेना-देना नहीं है. जो भी मुसलमान हैं वो कुरान और हदीस को मानते हैं. सभी मुसलमान जानते हैं कि तलाक की पूरी प्रक्रिया कुरान में दी गई है. इसलिए हम केवल कुरान की उस प्रक्रिया को ही मानते हैं. इस प्रक्रिया के अलावा या कुरान के कानून के अलावा हम मुसलमानों को कोई भी कानून मान्य नहीं है.’
इसके अलावा आजम खान ने तलाक पर इस्लाम और कुरान के कानून पर बोला, ‘जो लोग इस्लामिक कानून के मुताबिक तलाक नहीं लेते उसे तलाक नहीं माना जाता. तीन तलाक पर कानून बने या ना बने हमारे कुरान और अल्लाह के कानून से बड़ा कोई कानून नहीं है. केवल हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमान तलाक के लिए कुरान के कानून को मानते हैं.’ आजम खान ने मांग उठाई की सरकार पहले उन महिलाओं को न्याय दिलाए जिनके पति उन्हें स्वीकार नहीं करते या फिर पहले उन्हें न्याय दिलाए जिन्हें गुजरात और अन्य जगह दंगों में मारा गया.’
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…