रामपुर/लखनऊ: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा पाने के बाद सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर यूपी की सियासत गरमाई हुई है. इस बीच आयकर विभाग ने आजम के करीबियों पर छापा मारा है. इनकम टैक्स की टीम ने रामपुर में पूर्व मंत्री के करीबियों के घर पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि करीब 50 गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग के अधिकारी दिल्ली से रामपुर पहुंचे हैं. ये छापेमारी कई ठिकानों पर चल रही है.
जानकारी के मुताबिक आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों के यहां इनकम टैक्स की टीम कार्रवाई कर रही है. फरहत और शावेज खान समाजवादी पार्टी के नेता हैं। इसके आलावा अन्य लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई हो रही हैं. इससे कुछ दिन पहले आजम खान के घर और ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी और अब उनके करीबियों के घर पर छापेमारी हो रही है.
मालूम हो कि जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है. रविवार को आज़म खान को रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया. तीनों को अलग-अलग जेलों में बंद किया गया है. आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं तो वहीं उनकी पत्नी रामपुर की जेल में जबकि उनका बेटा हरदोई की जेल में बंद हैं. आज़म खान को लेकर अभी उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्माहट देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…