लखनऊः सपा विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के फरार होने के कयास लग रहे हैं। इन कयासों को आजम खान की पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर बीबी तंजीन फातिमा ने अफवाह बताया है।
रामपुर से सपा विधायक आजम खान और स्वार टांडा से विधायक अब्दुल्ला आजम पर प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन के चलते कई मुकदमें दर्ज किए है। हाल ही में गौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी मशीनों को दबाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी है।
आजम खान की पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर बीबी तंजीन फातिमा ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए पता लगा कि मेरे पति मोहम्मद आजम खान और बेटा अब्दुल्लाह आजम फरार हो गए है और उनके नाम का लुकआउट नोटिस जारी है। साथ ही पूर्व सांसद तंजिमा ने यह भी कहा कि मेरे पति आजम खान की 9 सितंबर को एंजियोग्राफी हुई थी, जिसमें उनके दिल की नसों में LAD-ostium 90% तक ब्लॉकेज हैं । जिसके वजह से उन्हें स्टेंट लगाना पड़ा। अस्पताल से डिस्चार्ज के कुछ दिन बाद उन्हें अचानक बेचैनी और सीने में दर्द होने के कारण दुबारा सर गंगाराम अस्पताल (दिल्ली) में 22 सितंबर को भर्ती कराया गया। वह अभी भी गंगा राम अस्पताल भर्ती हैं।
आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा ने अपने बेटे के बारे में बताते हुए कहा कि वह अपने पिता की अस्पताल में देखभाल कर रहा है। मेरे पति इस समय गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। हाल ही में उनके दिल की नसो की ब्लाकेज हटाने के लिए स्टेंट लगा है। स्वास्थ्य सुधार के बाद ही किसी जांच में पूर्ण रूप से सहयोग दें सकेंगे।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…