लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के हनुमान गढ़ी में नागा साधु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि 44 वर्षीय राम सहारे दास हनुमान गढ़ी परिसर में दो शिष्यों के साथ रहते थे. वहीं 44 वर्षीय मृतक के गले पर गहरे निशान पाए गए हैं. गला दबाकर हत्या किए जाने का संदेह पुलिस को है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आज हॉस्पिटल भेज दिया गया है. वहीं साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर परिसर में लगा cctv camera बंद मिला है।
इस संबंध में एसएसपी आरके नैय्यर ने बताया कि 44 वर्षीय मृतक के गले पर गहरे निशान पाए गए हैं. कहा जा रहा है कि गला दबाकर साधु राम सहारे दास की हत्या की गई है. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए आज हॉस्पिटल भिजवा दिया. वहीं साधु के दो शिष्यों पर हत्या किए जाने का शक जताया गया है. एसएसपी आरके नैय्यर के अनुसार साधु राम सहारे दास के एक शिष्य को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरा शिष्य उमेश शुक्ला के पुत्र ऋषभ शुक्ला मौके से फरार है।
सएसपी आरके नैय्यर ने बताया कि फरार ऋषभ शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम जन्मभूमि थाने में इस हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी ने बताया कि 19 अक्टूबर की सुबह 7 बजे सूचना मिली कि हनुमान गढ़ी में राम सहारे दास का मृत शरीर कमरे में मिला है. इसके बाद सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने मौके का मुआयना किया।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…