लखनऊ: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने परिवार के साथ रामजन्मभूमि मंदिर के दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उन्होंने पूरे मंदिर परिसर को करीब से देखा और समझा. वो करीब डेढ़ घंटे मंदिर परिसर में रहे. रामलला के दर्शन और पूजन किए पूर्व राष्ट्रपति प्रभु रामलला के दर्शनों के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद […]
लखनऊ: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने परिवार के साथ रामजन्मभूमि मंदिर के दर्शन और पूजन किया. इस दौरान उन्होंने पूरे मंदिर परिसर को करीब से देखा और समझा. वो करीब डेढ़ घंटे मंदिर परिसर में रहे.
प्रभु रामलला के दर्शनों के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिगंबर जैन मंदिर रायगंज पहुंचे, जहां उन्होंने ज्ञानमती माताजी से आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद श्रद्धा और आस्था में डूबे नजर आए और परिवार के साथ रामनगरी में दर्शन पूजन किया, रामनाथ कोविंद लगभग 80 सदस्यों के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. पूर्व राष्ट्रपति का पूर्ण रूप से धार्मिक दौरा है.
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत सौभाग्यशाली है. पूरे परिवार के साथ अयोध्या नगरी में कल प्रवेश किया और सरयू नदी में आरती उतारी. आज सुबह 6 बजे प्रभु राम की आरती में शामिल हुए. वे अपने पूरे परिवार के साथ राम मंदिर पहुंचे थे. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अयोध्या नगरी बहुत अच्छी है, यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. बदलती अयोध्या को देखकर बहुत अच्छी लगी.
यह भी पढ़े-
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार