नई दिल्ली. अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश के लोगों से शांति और सौहार्द की अपील की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ये महात्मा गांधी का देश है. अमन और अहिंसा के संदेश पर क़ायम रहना हमारा कर्तव्य है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए आगे कहा ” जैसा कि आप सबको पता है, अयोध्या मामले पर आज उच्चतम न्यायालय का फैसला आने वाला है. इस घड़ी में न्यायालय का जो भी निर्णय हो, देश की एकता, सामाजिक सद्भाव, और आपसी प्रेम की हज़ारों साल पुरानी परम्परा को बनाए रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है. ”
लंबे इंतजार के बाद आज सर्वोच्च अदालत अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद में फैसला सुनाने जा रही है. यह विवाद अयोध्या की 2.77 एकड़ जमीन से जुड़ा है जिसपर रामलला, निर्मोही अखाड़ा और मुस्लिम पक्ष ने अपनी स्वामित्व का दावा ठोका है.
सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक पीठ मामले पर फैसला सुनाने जा रही है. कोर्ट की इस पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस अरविंद बोबडे, जस्टिस अब्दुल नजीर और जस्टिस अशोक भूषण शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…