Advertisement

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बनेंगे डिप्टी स्पीकर! ममता बनर्जी ने राजनाथ सिंह से की बात

लखनऊ। लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला था। इसके बाद अब डिप्टी स्पीकर के पोस्ट के लिए भी विपक्षी दल सामने आ गए हैं। रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फ़ोन पर बात की। सूत्रों के मुताबिक […]

Advertisement
अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बनेंगे डिप्टी स्पीकर! ममता बनर्जी ने राजनाथ सिंह से की बात
  • July 1, 2024 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ। लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला था। इसके बाद अब डिप्टी स्पीकर के पोस्ट के लिए भी विपक्षी दल सामने आ गए हैं। रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फ़ोन पर बात की। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने डिप्टी स्पीकर पोस्ट के लिए अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का नाम सुझाया है। बता दें कि अवधेश प्रसाद दलित समुदाय से आते हैं। बीजेपी के हाथों से अयोध्या की चर्चित सीट छीनकर इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं।

अवधेश प्रसाद बनेंगे डिप्टी स्पीकर?

ऐसी परंपरा है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष के पास रहा है। 2019 से2024 तक डिप्टी स्पीकर का पद खाली था। इस बार अवधेश प्रसाद के नाम का प्रस्ताव दिया गया है, जो कि गैर कांग्रेसी हैं। हालांकि बीजेपी के लिए उनके नाम पर विचार करना कठिन हैं क्योंकि भाजपा अयोध्या (फैजाबाद सीट) से उन्हें हराने वाले को यह पद नहीं देना चाहेगी।

सपा ने किया खेला

बता दें कि समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी को 54,567 वोटों से हरा दिया। अवधेश प्रसाद को कुल 5,54,289 वोट मिले जबकि लल्लू सिंह को 4,99,722 मत हासिल हुए। अवधेश पासी 6 बार विधायक, मंत्री रह चुके हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में सपा ने यूपी में 37 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली तो वहीं बीजेपी के हिस्से में 33 सीटें आईं।

 

नए क्रिमिनल लॉ के तहत राजधानी दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस, जानिए मामला

Advertisement