अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि में जहां एक ओर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है वहीं दूसरी ओर इसके आसपास के इलाकों में भी विकास की गति तेज है. अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर सरकार काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. ख़बरों की […]
अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि में जहां एक ओर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है वहीं दूसरी ओर इसके आसपास के इलाकों में भी विकास की गति तेज है. अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर सरकार काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. ख़बरों की मानें तो जल्द ही अयोध्या रेलवे स्टेशन आम यात्रियों के लिए खोला जाएगा. यह देश के सबसे खूबसूरत और आधुनिक रेलवे स्टेशन में से एक होगा.
अयोध्या को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के दूसरे चरण का काम शुरू हो चुका है. जहां अयोध्या स्टेशन के विस्तार के लिए रेलवे ने 200 करोड़ रुपये का बजट रखा है. स्टेशन के अंदर खूबसूरत भवन, पार्किंग, कर्मचारियों के लिए आवास, रेलवे पुलिस के लिए कार्यालय, तीन नए प्लेटफॉर्मों का निर्माण, रोड निर्माण, ड्रेनेज आदि का निर्माण किया जाएगा. बात दें, अयोध्या जंक्शन की बिल्डिंग कुल 10 हजार वर्गमीटर में फैली है.
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) के जेजीएम, एके जौहरी की मानें तो अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम दिसंबर 2022 तक ख़त्म हो जाएगा. फिलहाल नए भवन में फिनिशिंग का काम हो रहा है. यहां पर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर, एसी वेटिंग रूम, वॉशरूम, पेयजल बूथ, फूड प्लाजा समेत कई सुविधाएं तैयार की जा चुकी हैं. पूरे भवन को दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी व्यवस्था के साथ बनाया गया है. जानकारी के अनुसार यह स्टेशन करीब तीन किलोमीटर लंबा होगा जिसके भवन का निर्माण लगभग 90 फीसद तक पूरा हो चुका है.
बता दें, अयोध्या रेलवे स्टेशन के विस्तार के काम को साल 2018 में शुरू किया गया था. श्रीराम मंदिर की तर्ज पर स्टेशन को और अधिक भव्य व आकर्षक बनाया गया है. भवन में लगे टाइल्स, पत्थर, शीशे, दरवाजे, लाइटिंग सही भव्यता का एहसास करवाते हैं. भवन के बीच में लगा भारी भरकम पंखा व ठीक उसके नीचे बनी फर्श यात्रियों के आकर्षण का केंद्र है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना