Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी के बुलडोजर से नहीं बचे अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान,शॉपिंग कॉम्पलेक्स को किया ध्वस्त

योगी के बुलडोजर से नहीं बचे अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान,शॉपिंग कॉम्पलेक्स को किया ध्वस्त

योगी के बुलडोजर से नहीं बचे अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान,शॉपिंग कॉम्पलेक्स को किया ध्वस्तAyodhya gangrape accused Moeed Khan not saved from Yogi's bulldozer, shopping complex demolished

Advertisement
booldoger
  • August 22, 2024 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : यूपी में अयोध्या में जिला प्रशासन ने सपा पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी माने जाने वाले गैंगरेप के आरोपी मोईद खान का शॉपिंग कॉम्पलेक्स पर बुलडोजर चला दिया है. पुलिस प्रशासन ने आरोपी मोइद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर तैनात कर दिया था. वहीं प्रशासन ने आरोपी मोईद खान के कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे को भी हटा दिया है.

24 घंटे का अल्टीमेटम 

इन सबके बीच आरोपी सांसद मोहम्मद मोईद खान का परिवार हाईकोर्ट की शरण में जा चुका है. शॉपिंग कंपलेक्स गिराने को लेकर स्टे हासिल करने के लिए परिवार ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाई कोर्ट में इस मामले पर कल सुनवाई होगी वहीं जिला प्रशासन ने आज ही कार्रवाई शुरू कर दी है.

मोईद की जमानत पर सुनवाई

वहीं इस मामले में फैजाबाद कोर्ट में आरोपी मोईद खान की जमानत को लेकर आज सुनवाई है.बता दें कुछ दिनों पहले अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. आरोप है कि सपा नेता मोईद खान ने नाबालिग को नौकरी देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया.शिकायत में बताया गया कि आरोपी उसके साथ दो महीने से रेप कर रहा था,और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था.

ये भी पढ़े:सुप्रीम कोर्ट में ममता की किरकिरी, जस्टिस पादरीवाला बोले 30 साल में नहीं देखी ऐसी लापरवाही

Advertisement