लखनऊ: रामनगरी आज ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे. अयोध्या के 55 घाटों पर एक साथ 25 लाख दीए रोशन होंगे. सीएम योगी की मौजूदगी में 1100 साधु-संत महाआरती करेंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. 500 वर्षों बाद अयोध्यावासी खुशी से सराबोर हैं. अयोध्या दीपोत्वस में शामिल होने के लिए सीएम योगी अयोध्या पहुंच चुके हैं, वहीं दोपोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही झांकी में सीएम योगी हिस्सा लिया है.
वहीं सीएम योगी ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अलौकिक है, जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर रामलला अपने धाम में विराजमान होकर ये संदेश दिए कि अपने पथ से कभी भी विचलित नहीं होना चाहिए. आज उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का है, जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित रहा.
इस अवसर पर उन सभी को मैं नमन करता हूं जो तीन लाख से अधिक की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना लेकर अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. उनका संकल्प पूरा हुआ. रामलला के विराजमान के बाद ये पहला अवसर है. हम लोग जो बोलते थे वो करके भी दिखाया. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया और सबको गले से लगाया.
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…