Inkhabar logo
Google News
अयोध्या-बद्रीनाथ हारी बीजेपी की जबरदस्त वापसी! वैष्णो देवी सीट पर हिंदुओं ने एकजुट होकर दिलाई जीत

अयोध्या-बद्रीनाथ हारी बीजेपी की जबरदस्त वापसी! वैष्णो देवी सीट पर हिंदुओं ने एकजुट होकर दिलाई जीत

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42, कांग्रेस 6 और बीजेपी 29 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं वोट शेयर की बात करे तो भाजपा को सबसे अधिक 25.64 फीसदी, NC को 23.43 और कांग्रेस को 11.97 मिला। सबसे अधिक जरूरी बीजेपी के लिए जम्मू की वैष्णो देवी सीट जीतना था। अयोध्या और बद्रीनाथ हारने के बाद भाजपा के हिंदुत्व का मजाक उड़ाया जा रहा था।

माता का मिला आशीर्वाद

श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल यह क्षेत्र धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का है। वैष्णो देवी से बीजेपी से बलदेव राज शर्मा को मैदान में उतारा। उनके सामने कांग्रेस ने भूपिंदर सिंह को उतारा था। 2014 में यहां से बीजेपी के रजनीकांत कटारिया उम्मीदवार थे। तब उन्होंने कांग्रेस के भूपिंदर सिंह को 22 हजार वोटों से हराया था। इस बार वैष्णो देवी सीट पर भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही थी लेकिन हिंदुओं ने नाराजगी के बाद भी वोट देकर जीता दिया।

तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस

श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा को 13,753 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय जुगल किशोर को 11372 वोट मिले। कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह को 4582 वोट मिले। भाजपा कैंडिडेट ने निर्दलीय जुगल किशोर को 2381 वोटों से हराया। कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही।

 

कश्मीर जीतते ही मोदी-मोदी करने लगे उमर अब्दुल्ला, सुनकर हिल जाएगा राहुल का दिमाग

हरियाणा ही नहीं जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस फिसड्डी, स्ट्राइक रेट में बीजेपी ने निकाला राहुल का कचूमर

Tags

bjpcongressJammu and KashmirJammu and Kashmir Assembly ElectionsNational ConferenceVaishno Devi Seat
विज्ञापन