Ayodhya Babri Masjid Demolition 26th Anniversary: आज बाबरी मस्जिद विध्वंस हुए 26 साल हो गए हैं. 26 साल पहले 6 दिसंबर को विध्वंस हुई बाबरी मस्जिद की खुशी में हिंदू संगठन शौर्य दिवस मनाएगा तो वहीं इस दुख में मुस्लिम कौम यौमे गम मनाऐंगे. इसी के मद्देनजर पूरी अयोध्या में पुलिस तैनात कर दी गई है.
अयोध्या. राम जन्म भूमि विवाद एक बार फिर गर्मा गया है. आज बाबरी मस्जिद विध्वंस को 26 साल हो गए हैं. एक तरफ हिंदू संगठनों को 6 दिसंबर को 26 साल पहले बाबरी मस्जिद गिराए जाने की खुशी है तो मुस्लिमों को इस बात का दुख है. हिंदू आज का दिन शौर्य दिवस के रूप में और मुस्लिम कौम यौमे गम की तरह मना रहे हैं. इसी के चलते अयोध्या में कई कार्यक्रम होंगे. पुलिस ने इसके लिए कड़े इंतजाम किए हैं. पूरी अयोध्या पुलिस के साय में कड़ी सुरक्षा में रहेगी. प्रशासन अलर्ट हो गया है. अयोध्या की सुरक्षा पीएसी और आरएफ के हवाले कर दी गई है. पूरी अयोध्या में 6 कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएफ, चार एडिशनल एसपी, 10 डिप्टी एसपी, 10 इंस्पेक्टर 150 सब इंस्पेक्टर, 500 सिपाही तैनात रहेंगे. घरों की छतों पर भी पुलिस मुस्तैद रहेगी.
सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या के प्रवेश द्वार पर बैरीकेटिंग लगा दी गई है. अयोध्या आने या वहां से जाने वालों की पूरी चेकिंग की जा रही है. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. पूरे शहर में रूट डायवर्जन रहेगा. ये रूट डायवर्जन सुबह से ही लागू हो जाएगा. चार पहिया वाहन टेढ़ी बाजार चौराहे से शहर की तरफ आगे नहीं जा सकेंगे उन्हें संपर्क मार्ग से ही जाना पड़ेगा. रामजन्मभूमि हनुमानगढ़ी मार्ग पर बाइक भी रोकी गई. मोटरसाइकिल श्रृंगार हॉट प्रवेश प्वाइंट से रोकी जा रही हैं वहां से पैदल ही आगे जा सकते हैं. सभी गैर परंपरागत कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है. कारसेवक पुरम में हिंदू संगठन 3 बजे मनाएंगे शौर्य दिवस.
बता दें कि हाल ही में राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रामविलास दास वेदांती ने बयान दिया था, ‘राम मंदिर निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर हो चुका है, बस मुहर लगना बाकी है. इस समझौते को न केवल भारत के लोग मानेंगे बल्कि संपूर्ण विश्व के लोग मानेंगे. संपूर्ण विश्व के लोगों को संदेश देने के लिए आपसी सद्भावना के आधार पर हम अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं.’
6 दिसंबर की संवेदनशीलता को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने हिंदू समाज पार्टी के 4 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. ये कार्यकर्ता बहराइच लखनऊ गोंडा के हैं. इन्हें अयोध्या राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. इनसे पहले हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस इनकी पेशी सीजेएम कोर्ट में करेगी. वहीं बाबरी मस्जिद मामले में शामिल इकबाल अंसारी को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें बाबरी मस्जिद का मुकदमा वापस न लेने पर ये धमकी मिली है. ये धमकी उन्हें एक पत्र के जरीए मिली है. ये पत्र समस्तीपुर बिहार के पते से आया है.