September 19, 2024
  • होम
  • एक बार फिर योगी के सामने अयोध्या में होंगे अवधेश प्रसाद, क्या उपचुनाव में पलटेगी बाजी ?

एक बार फिर योगी के सामने अयोध्या में होंगे अवधेश प्रसाद, क्या उपचुनाव में पलटेगी बाजी ?

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 13, 2024, 12:54 pm IST

नई दिल्ली /लखनऊ: यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी र्तैयारियां तेज कर दी है .बीते दिन सपा ने प्रभारियों की सूची जारी कर दी. शिवपाल सिंह यादव को कोटहरी से प्रभारी बनाया गया है. वहीं मिल्कीपुर की जिम्मेदारी अवधेश प्रसाद को दी गई है. समाजवादी पार्टी ने यूपी की सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रभारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है.

सपा के फैसले ने तय कर दिया है . कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में योगी और सपा सांसद अवधेश प्रसाद फिर से आमने -सामने होंगे. बता दें यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए 10 में से दो सीटों की जिम्मेदारी सीएम योगी ने अपने हाथों में ले रखी है.

दो दिग्गज होंगे आमने-सामने

सीएम योगी ने जिन दो सीटों की जिम्मेदारी अपने हाथो में ली हैं.उनमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट है. इन दोनों ही सीटों पर सपा ने भी अपने प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है. अब प्रभारियों के नाम के ऐलान होने के बाद फिर से सियासी जंग रोचक हो चली है .बता दें उप चुनाव में एक बार फिर सीएम योगी का सियासी मुकाबला अवधेश प्रसाद के साथ होने जा रहा हैं .इसलिए दोनों को एक ही सीट की जिम्मेदारी मिली है. दोनों ही नेताओं को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में फिर से अयोध्या में सियासी पारा हाई होने जा रहा है.

ये भी पढ़े :15 साल की उम्र में कौन सी नौकरी ढूंढ रही थी’, कन्नौज में सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद पार्टी का असंवेदनशील बयान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन