Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुरुग्राम में ऑटो ड्राइवर ने महिला को लौटाया करोड़ों का सामान, ईमानदारी का मिला कुछ ऐसा तौफा

गुरुग्राम में ऑटो ड्राइवर ने महिला को लौटाया करोड़ों का सामान, ईमानदारी का मिला कुछ ऐसा तौफा

नई दिल्ली: गुरुग्राम में एक ईमानदार ऑटो ड्राइवर की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस दिल छू लेने वाली घटना को अर्नव देशमुख नाम के एक प्रोडक्ट मैनेजर ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक ऑटो ड्राइवर ने उनकी दोस्त का कीमती सामान लौटाने […]

Advertisement
Gurugram Auto Driver, Return Bag
  • September 10, 2024 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: गुरुग्राम में एक ईमानदार ऑटो ड्राइवर की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस दिल छू लेने वाली घटना को अर्नव देशमुख नाम के एक प्रोडक्ट मैनेजर ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक ऑटो ड्राइवर ने उनकी दोस्त का कीमती सामान लौटाने के लिए हर संभव कोशिश की।

ऑटो में छूटा बैग

घटना तब हुई जब अर्नव की दोस्त ने दोपहर 1 बजे एक ऑटो लिया और किराया UPI के जरिए चुकाने के बाद गलती से अपना बैग ऑटो में छोड़ दिया। इस बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड जैसे अहम दस्तावेज मौजूद थे. इसके साथ-साथ बैग में महिला की दिवंगत दादी और मां द्वारा उपहार में दी गई हीरे के पेंडेंट वाली सोने की चेन भी थी। वहीं बैग के गुम होने का एहसास होते ही अर्नव और उनकी दोस्त घबरा गए और UPI मैसेंजर के जरिए ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की. हालांकि वह ड्राइवर से कांटेक्ट नहीं पाएं। इसके बाद उन्होंने गुरुग्राम पुलिस की मदद ली, जिन्होंने तुरंत ऑटो-रिक्शा को ट्रैक करने की कोशिश शुरू कर दी।

ईमानदारी का तौफा

इन सबके बीच शाम 4 बजे के करीब, उन्हें एक फोन कॉल मिला जिसमें बताया गया कि मनीरुल जमान नाम का ऑटो चालक बैग लेकर वापस आ गया है। परिवार और अर्नव की दोस्त ने राहत की सांस ली जब उन्हें पता चला कि बैग में रखा हर सामान सुरक्षित था. वहीं कीमती हीरे की चेन उन्हें सही सलामत वापस मिल गई. अर्नव ने अपने पोस्ट में लिखा इस घटना के बाद उनके आंसू निकल पड़े और उन्होंने रहत की सांस ली. वहीं ऑटो ड्राइवर को ईमानदारी का मिला कि इंटरनेट पर लोग पोस्ट को लोग जमकर शेयर कर रहे है और ड्राइवर सराहना कर रहे है.

यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कैबिनेट की बैठक में लगी 46 अहम एजेंडों पर मुहर

Advertisement