औरंगाबाद; बिहार के औरंगाबाद में एक लड़की ने एक युवक पर सरेराह दनादन चप्पलों की बरसात कर दी. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की एक लड़के को बुरी तरह से पीटती नज़र आ रही है. आस-पास कोई भी इस युवक को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है. दरअसल मामला है भी कुछ ऐसा जहां युवक पर आरोप है कि उसने युवती पर भद्दे कमेंट किए. जिसके बाद लड़की ने बीच सड़क में लड़के की जमकर चप्पलों से खातिरदारी कर दी.
पिटने वाला लड़का कई दिनों से लड़की का रोज पीछा करता था और युवती पर फब्तियां कसता था। काफी समय से लड़की इन सभी हरकतों को बर्दाश्त कर रही थी. दूसरी ओर लड़के की हिम्मत बढ़ती जा रही थी।लेकिन सोमवार को लड़की की बर्दाश्त की सीमा पार हो गई और उसने युवक की चप्पलों से खातिरदारी कर दी.
ये पूरा मामला औरंगाबाद का है जहां लड़का और लड़की दोनों एक ही मोहल्ले के निवासी हैं. जब लड़के की करतूत पर उसकी पिटाई हो रही थी तो आस-पास के लोगों ने उसे बचाना जरूरी नहीं समझा. उल्टा लोग उसका वीडियो बनाने लगे. रही सही इज्जत इस वीडियो के वायरल होने के बाद ख़त्म हो गई. हालांकि इनख़बर इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है.
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक लड़की एक लड़के को जमकर पीट रही है. वीडियो जिला मुख्यालय स्थित एक जगह का बताया जा रहा है. छेड़खानी से तंग आने के बाद युवती ने ये कदम उठाया. लड़के की पिटाई देख कर आस पास के लोग मौके पर जुट गए और उसका वीडियो बनाने लगे. इस बीच मनचला लड़की की गिरफ्त से भागकर फरार हो गया. लेकिन लड़की ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे फिर पीटने लगी.
दरअसल मनचले ने लड़की को कई दिनों से परेशान करने के बाद सोमवार को उसका हाथ पकड़ लिया. जब लड़की ने विरोध किया तो वह नहीं माना. इसपर लड़की ने हिम्मत दिखाई और चंडी बनकर उसकी सरेराह पिटाई कर दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…