Inkhabar logo
Google News
Bihar के सासाराम में फिर आगजनी की कोशिश, धर्मस्थल को बनाया निशाना

Bihar के सासाराम में फिर आगजनी की कोशिश, धर्मस्थल को बनाया निशाना

पटना। बिहार में 30 मार्च को रामनवमी के दिन हिंसा हुई थी। राज्य के नालंदा जिले के बिहारशरीफ और रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी जूलुस के दौरान हिंसा भड़की थी। इस मामले में अब तक कुल 173 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, वहीं अब सासाराम में एक बार फिर आगजनी का प्रयास किया गया है। उपद्रवियों ने धर्मस्थल को निशाना बनाने की कोशिश की।

सासाराम के कर्बला में हुई घटना

बता दें कि सासाराम के कर्बला में आगजनी की घटना सामने आई है। दरअसल कर्बला उस स्थान को कहा जाता है, जहां ताजिए का विसर्जन किया जाता है। यहां के बादशाही पुल रोड के पास आगजनी करने की कोशिश की गई। सूचना पर फौरन दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

सुरक्षाकर्मियों की 26 कंपनियां मौजूद

गौरतलब है कि इस समय बिहारशरीफ और रोहतास जिले में सुरक्षाकर्मियों की 26 से अधिक कंपनियों की तैनाती की गई है। इन सुरक्षाकर्मी कंपनियों में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 19 और सशस्त्र सीमा बल की तीन के साथ-साथ चार और कंपनी के फोर्स की तैनाती की गई है।

Tags

bihar newsCCTVhindi newsnalanda violenceNews in HindiRAFsasaram violencesasaram violence newsSSBSTFViral videoआरएएफएसएसबीएसटीएफनालंदा हिंसाबिहार न्यूजवायरल वीडियोसासाराम हिंसासासाराम हिंसा न्यूजसीसीटीवी
विज्ञापन