पटना। बिहार में 30 मार्च को रामनवमी के दिन हिंसा हुई थी। राज्य के नालंदा जिले के बिहारशरीफ और रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी जूलुस के दौरान हिंसा भड़की थी। इस मामले में अब तक कुल 173 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, वहीं अब सासाराम में एक बार फिर आगजनी का प्रयास किया गया है। उपद्रवियों ने धर्मस्थल को निशाना बनाने की कोशिश की।
बता दें कि सासाराम के कर्बला में आगजनी की घटना सामने आई है। दरअसल कर्बला उस स्थान को कहा जाता है, जहां ताजिए का विसर्जन किया जाता है। यहां के बादशाही पुल रोड के पास आगजनी करने की कोशिश की गई। सूचना पर फौरन दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
गौरतलब है कि इस समय बिहारशरीफ और रोहतास जिले में सुरक्षाकर्मियों की 26 से अधिक कंपनियों की तैनाती की गई है। इन सुरक्षाकर्मी कंपनियों में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 19 और सशस्त्र सीमा बल की तीन के साथ-साथ चार और कंपनी के फोर्स की तैनाती की गई है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…