जयपुर, राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर स्याही जैसे किसी पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है. जहां युवती पर यह हमला दिल्ली में हुआ है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से इस मामले में जानकारी साझा की है. जहां युवती के ऊपर स्याही फेंकने का यह मामला बीते शनिवार को हुआ. जानकारी के मुताबिक यह घटना दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में हुई. इस वारदात को लेकर शाहीन बाग़ पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है जिसकी जांच की जा रही है.
वहीं अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है. साथ ही स्वाति ने इस मामले पर दिल्ली पुलिस को एफ़आईआर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, “जिस लड़की ने राजस्थान मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, उसके चेहरे पर दिल्ली में दो अज्ञात लोगों ने कुछ पदार्थ फेंका है. उन्होंने आगे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को टैग करते हुए लिखा अशोक गहलोत जी, अपने मंत्री के बेटे को बचाने की जगह गिरफ़्तार करें. मैं इस संबंध में दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू कर रही हूं इस अटैक पर एफ़आईआर के लिए.”
राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर आरोप लगाने वाली यह महिला एक पत्रकार है. महिला पत्रकार ने मंत्री के बेटे पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके साथ मारपीट की गई. महिला ने कहा कि उसका गर्भपात भी करवाया गया. साथ ही मंत्री के बेटे पर पीड़िता के परिवारजनों को भी धमकाने का आरोप लगाया गया है. महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि मंत्री नशे की हालत में आपत्तिजनक वीडियो और पोर्नोग्राफी भी ले लिए थे।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…