Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Attack on CM Nitish Kumar : पटना में शख्स ने सीएम नीतीश कुमार पर किया हमला, जड़ा मुक्का

Attack on CM Nitish Kumar : पटना में शख्स ने सीएम नीतीश कुमार पर किया हमला, जड़ा मुक्का

Attack on CM Nitish Kumar  पटना, (Patna) Attack on CM Nitish Kumar  बिहार के मुख्यमंत्री पर पटना में हुआ हमला. बख्तियारपुर में एक शख्स ने उनके ऊपर मुक्का चलाया. हालांकि शख्स का ये मुक्का सीएम के चेहरे पर लग नहीं पाया. आरोपी शख्स को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है और मामले में […]

Advertisement
Attack on CM Nitish Kumar
  • March 27, 2022 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Attack on CM Nitish Kumar 

पटना, (Patna) Attack on CM Nitish Kumar  बिहार के मुख्यमंत्री पर पटना में हुआ हमला. बख्तियारपुर में एक शख्स ने उनके ऊपर मुक्का चलाया. हालांकि शख्स का ये मुक्का सीएम के चेहरे पर लग नहीं पाया. आरोपी शख्स को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है और मामले में आगे पूछताछ की जा रही है. हालांकि हमला करने वाले शख्स को मानसिक रूप से कमज़ोर बताया जा रहा है.

शख्स ने चलाया मुक्का

रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का काफ़िला बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) से सटे बाजार से होकर गुज़र रहा था. जिस दौरान उनपर ये हमला हुआ. दरअसल सीएम एक निजी कार्यक्रम के लिए बख्तियारपुर पहुंचे थे. लोगों से मिलकर जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए मालार्पण करने आगे बढ़े इसी बीच भीड़ में से एक शख्स ने उनपर मुक्का चला दिया. हालांकि मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) सिरफिरे शख्स के हमले से बच गए. उन्हें इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई चोट भी नहीं आयी.

शपथग्रहण समारोह से कर रहे थे वापसी

पुलिस और मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारीयों द्वारा शख्स को पकड़ लिया. आरोपी शख्स के मानसिक रूप से अस्थिर होने की बात कही जा रही है. हालांकि अभी साफ़ कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. हालाँकि मामले का जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे सीएम मालार्पण कर रहे हैं. जिस दौरान उनपर ये हमला हुआ जानकारी के अनुसार सीएम नितीश कुमार योगी के शपथ ग्रहण समारोह से वापस लौट रहे थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. शख्स पुलिस हिरासत में है. 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE
Advertisement